अमरावती

मोर्शी से चांदूर बाजार क्रासिंग पर वाहनों की भी लगी लंबी कतारे

नरखेड-काचिगुडा बीच रास्ते में पडी बंद

  • तीन घंटे तक यात्रियों को करना पडा इंतजार

मोर्शी प्रतिनिधि/ दि.३ – नरखेड से तडके निकलने वाली काचिगुडा एक्सप्रेस मोर्शी से चांदूर बाजार के बीच बंद पडने से लगभग 3 घंटे परतवाडा रास्ता यातायात के लिए बंद था. जिससे इस रास्ते से गुजरने वाले वाहन धारकों को भारी त्रासदी सहनी पडी. 07642 यह नरखेड-काचिगुडा ट्रेन नरखेड से तडके काचिगुडा जाने के लिए हर रोज निकलती है. मोर्शी में यह गाडी सुबह 5.45 बजे पहुंची. यह गाडी सुबह अमरावती, अकोला, जाती है. इस ट्रेन की टिकट कम रहने से सामान्य लोगों के साथ ही कर्मचारी भी इस गाडी को प्राथमिकता देते है.
किंतु आज सुबह 6 बजे के दौरान यह गाडी मोर्शी रेलवे स्टेशन से आवाज की दूरी पर रहने वाले मोर्शी से चांदूर बाजार-परतवाडा इस क्रासिंग पर बंद पडी. यह गाडी 9 से 9.30 बजे तक रास्ते पर बंद रहने से मोर्शी-चांदूर बाजार यह मार्ग पूरी तरह से बंद था और रास्ते के दोनों ओर गाडियों की लंबी कतारे लगी थी. जिससे यातायातदारों को भारी तकलीफ सहनी पडी. नरखेड से सुबह निकलने वाली यह गाडी वरुड में ही बंद पडी. किंतु गाडी शुरु कर आगे लाने का प्रयास किया तब वह बीच में ही बंद पडी. इस कारण यात्रियों को भी घंटो तक तकलीफ सहनी पडी. रास्ते में बंद पडी गाडी शुरु न होने से नरखेड से दूसरा इंजिन बुलाना पडा. इस काम के लिए तीन से साढेतीन घंटे का समय लगा. जिससे यात्रियों को और क्रासिंग के दोनों ओर खडे वाहन धारकों को अकारण तकलीफ सहनी पडी.

Related Articles

Back to top button