लोणी-मोरगांव मार्ग बनते जा रहा हादसों का अड्डा
1छोटे-बड़े गढ्ढों ने बढा दिया वाहनधारकों का सिरदर्द
-
निर्माणकार्य विभाग के अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोए
लोणी(टा)/4 : नांदगाव खंडेश्वशर तहसील में आनेवाला लोणी-मोरगांव मार्ग बीते कई दिनों से हादसों का अड्डा बना हुआ है. इस मार्ग बने छोट-बड़े गड्डों से वाहनधारकों का सिरदर्द बढऩे के साथ ही छोटे मोठे हादसों का भी शिकार होना पड़ रहा है. लेकिन लोक निर्माणकार्य विभाग के अधिकारी इस मार्ग की मरम्मत पर अब भी ध्यान नहीं दे रहे है और कुंभकर्णी नींद में सोए दिखाई दे रहे है. जिससे निर्माणकार्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी रोष उमडऩे लगा है.
यहां बता दें कि नांदगांव खंडेश्वर तहसील में अनेकों ऐसे गांव है. जहां कि सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है. इनमें लोणी-मोरगांव मार्ग तो पूरी तरह से छलनी हो चुका है. यहां कि सड़क पर से दुपहिया चलाते समय वाहनधारकों को अपनी जान हथेली पर लेकर गुजरना पड़ता है. थोड़ी भी नजर हटी दुर्घटना घटी का मामला यहां कि सड़क पर सामने आता है. मार्ग के गढ्ढों से वाहन उछल रहे है. जिससे वाहनों के पुर्जे-पुर्जे भी ढीले पड़ रहे है. यहीं नहीं तो वाहनधारकों को भी कमर दर्द की संभावनाएं भी बढ़ रही है. अकोला रोड पर लोणी के नजदीक पूर्व दिशा क्षेत्र में मोरगाव है. लोणी से मोरगांव की दूरी केवल दो किमी है. लेकिन यह दो किमीवाला मार्ग वाहनधारकों को २०० किमी का नजर आ रहा है. मार्ग पर इतनी भारी तादाद में छोटे-छोटे गढ्ढें है कि जिनकों गिनते-गिनते भी लोगों का गणित चुक जाता है. मार्ग के गड्डों से यहां रोजाना छोटे मोटे हादसे हो रहे. लेकिन निर्माणकार्य विभाग मार्ग की मरम्मत पर ध्यान ही नहीं दे रही है. निर्माणकार्य विभाग की इस कार्यप्रणाली से यह प्रतित होता है कि सड़कों पर लोग मरते है तो मरने दो, हमें कोई लेना देना नहीं है. इसके बावजूद ग्रामीवासियों की उम्मीद है कि निर्माणकार्य विभाग अपनी कुंभकर्णी नींद से जागे और हादसे का कब्रगाह बनते जा रहे मार्ग की मरम्मत करें. अन्यथा निर्माणकार्य विभाग के खिलाफ ग्रामवासियों ने तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
-
सड़क की मरम्मत कराकर राहत दें
मोरगांव के युवा कार्यकर्ता महेंद्र मुंदे ने बताया है कि मोरगाव – लोणी मार्ग की बदतर स्थिति हो चुकी है. सड़क पर जगह जगह पर गढ्ढो की भरमार होने से वाहनधारको को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा. किसानों को अपना कृषि माल खेत से बाजार तक ले जाने में भी काफी दिक्कत हो रही. प्रशासन इस और तत्काल ध्यान दे तथा सड़क की मरम्मत कराकर दोनों ग्रामवासियों को राहत दिलाने का काम करें.