अमरावतीमुख्य समाचार

छोटे भाई को ढुंढने निकले बडे भाई की हादसे में मोैत

दो मामुली घायल, संतुलन बिगडने के कारण चार पल्टी खाई कार

* माया नगर टर्निंग के पास की भीषण सडक दुर्घटना
* दर्यापुर के मृतक सागर पुरी का छोटा भाई बीते दो दिन से लापता है
अमरावती/ दि.25– दर्यापुर से छोटा भाई पिछले दो दिनों से लापता होने के कारण कार से अपने दो दोस्तों के साथ छोटे भाई की तलाश में बडा भाई अमरावती पहुंचा. मगर यहां के माया नगर टर्निंग पाँईंट के पास तेज कार चलाते समय कार का संतुलन बिगड गया और कार चार से पांच पलटी खा गई. इस सडक दुर्घटना में छोटे भाई की खोज में निकले दर्यापुर के बडे भाई सागर पुरी की घटनास्थल पर ही मोैत हो गई. जबकि साथ में बैठे दो दोस्त मामूली रुप से घायल हो गए है. जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.
जानकारी के अनुसार सागर पुरी का छोटा भाई पिछले दो दिन पहले घर से लापता हो गया. सागर पुरी और उसके परिवार के सदस्यों ने अपने रिश्तेदार, दोस्तों और परिचितों के यहां छोटे भाई की तलाश की, मगर कई पता नहीं लगा. पुलिस थाने में भी लापता होने की शिकायत दी गई. छोटा भाई लापता हो जाने की चिंता में सागर पुरी बुधवार की रात अपने रुपेश नामक व अन्य एक ऐसे दो दोस्तों के साथ अमरावती छोटे भाई की तलाश में पहुंचा. अमरावती की खाक छानने के बाद वे अपनी कार क्रृमांक एमएच 27/बीझेड-6854 से रात 12 बजे गोपाल नगर-माया नगर मार्ग से गुजर रहे थे. कार की रफ्तार काफी तेज थी, सडक की हालत भी दैनिय है. ऐसे में कार चला रहे सागर का कार से नियंत्रण छूट गया और माया नगर मोड के पास चार से पांच पल्टी खाई. इस सडक दुर्घटना में सागर पुरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोनों दोस्त मामूली रूप से घायल हो गए. सडक दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस का दल मौक पर पहुंचा. घटनास्थल का पंचनामा करने के बाद सागर की लाश पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया. दोनों घायलों पर मरहमपट्टी के बाद छुट्टी दे दी गई.

Back to top button