अमरावती

सूचना अधिकार कानून की ओर सकारात्मक दृष्टि से देखे

पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी का प्रतिपादन

यशदा पुणे व्दारा आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन
अमरावती/ दि. 17- पुलिस प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी ने सूचना अधिकार कानून की ओर सकारात्मक दृष्टि से देखना चाहिए, हमारा पुलिस विभाग सेवा देने वाला विभाग है. सामान्य नागरिकों का विश्वास अपने कृत्य से पुलिस ने अंगीकृत करना चाहिए, ऐसा प्रतिपादन पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने व्यक्त किया. यशदा पुणे व्दारा आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण शाला के समापन समारोह में वे बोल रहे थे.
अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय, यशदा पुणे व पुलिस आयुक्त व्दारा संयुक्त रुप से चार दिवसीय सूचना का अधिकार कानून के प्रशिक्षण की कार्यशाला ली गई. इस कार्यशाला में पुलिस आयुक्तालय के अधिकारी, कर्मचारी, मंत्रालयीन कर्मचारी जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त, पुलिस निरीक्षक, पुलिस उपनिरीक्षक, अमलदार ऐसे करीब 180 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों ने प्रशिक्षण लिया. कार्यशाला के दौरान सूचना अधिकार कानून का मार्गदर्शन यशदा पुणे के राष्ट्रीय प्रशिक्षक मार्गदर्शक एड. राजेंद्र पांडे, प्रशांत चौधरी, श्यामसुंदर मक्रमपुरे इसी तरह कार्यक्रम की समन्वयक पुष्पलता भोरे ने प्रशिक्षण की कमान संभाली. समापन समारोह के वक्त पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने यशदा के व्याख्यानकर्ताओं को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यशाला का आयोजन प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त गजानन गुल्हाने, लिपिक ठाकरे व उनकी टीम ने उम्दा तरीके से किया.

Related Articles

Back to top button