अमरावती

अपने बच्चों की ओर सकारात्मक दृष्टि से देखे ः एसडीपीओ जाधव

चांदूर रेल्वे में पीपल्स कला मंच के शिविर का समापन

चांदूर रेल्वे/दि.20- शिविर खत्म हुआ, इसलिए फिर से पूर्ववत न होने की बजाय मेरे बच्चे बड़े बनेंगे, ऐसा आत्मविश्वास रखकर उनकी ओर सकारात्मक दृष्टि से देखे,ऐसे विचार उपविभागीय पुलिस अधिकारी जितेन्द्र जाधव ने व्यक्त किए.
पीपल्स कला मंच एवं गट साधन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय नाट्य अभिनय व व्यक्तित्व विकास शिविर में जितेन्द्र जाधव बोल रहे थे. विद्यापीठ के उपकुलसचिव मंगेश वरखेडे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में गटशिक्षणाधिकारी मुरलीधर राजनेकर, एड. मनीष वालदे, सिद्धार्थ भोजने, वैशाली राऊत, विवेक राऊत, पल्लवी सपकाल आदि उपस्थित थे. पीपल्स कला मंच के रजत महोत्सव शिविर निमित्त प्रातिनिधिक स्वरुप में 24 सफल शिविरार्थियों का गुणगौरव किया गया. समारोह में मराठी सीरियल स्वामी समर्थ के कलाकार अनुज ठाकरे भी उपस्थित थे. शिविर में अनुज ठाकरे का भी सत्कार किया गया. शिविर में तहसील के 18 दिव्यांग विद्यार्थी भी सहभागी हुए थे. उन्होंने सभी उपक्रमों में सहभाग दर्शाया. इस समय मनीष वालदे ने पीपल्स कला मंच की कुल हलचलों पर प्रकाश डाला. पश्चात विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. संचालन ऋतुजा नवघरे ने व आभार प्रदर्शन मनीष हटवार ने किया.
शिविर की सफलतार्थ उज्जवल पंडेकर,अमर इमले,बिपिन लांडगे, मंगेश उल्हे,आकाश चव्हाण,नृत्य दिग्दर्शक प्रशांत,शिक्षक मंगेश बोरीकर,अनिल गोंडसे,रणजित राजुरकर,वर्षा गादे,श्रीकृष्ण हिवराले, विजय दवाले,निखिल दानापुरकर,सबा शेख,पीकेएम के तन्मय भोयर,रेणुका नवघरे, साक्षी मोटवानी, निशिकांत देशमुख, चांदूरवाड़ी की मुख्याध्यापिका रेखा वडतकर, तेजस लहाने, मयूर शिदोडकर, एजाज हुसेन, जिया वाकोडे, नीलेश मोहकार आदि ने परिश्रम किया.

Back to top button