अमरावती

होटल में चाकू की नोक पर लूट

बिल अदा करने के नाम पर मचाया उत्पाथ

अमरावती/दि.31 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत खुशी बार एण्ड रेस्टारेंट में शराब पीने गए 4 लोगों ने वहां पर पीने-खाने के बाद बिल अदा करने की बजाय बार के व्यवस्थापक को चाकू का धाक दिखाया और 7 हजार रुपए लूट लिए. इस मामले में गाडगे नगर पुलिस ने 5 लोगों को अपनी हिरासत में लिया. जिसमें से 2 लोग नाबालिग निकले, तो उन्हें रिमांड होम भेजते हुए शेष 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिनके नाम बंटी पवार (30, महेंद्र नगर), चैतन्य कचरे उर्फ निक्कु (26, खरैया नगर) तथा धीरज यादव (26, प्रवीण नगर) बताए गए है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button