अमरावती

पानठेले में तोडफोड कर गल्ले से रुपए लूटा

बस डिपो के सामने श्रीकृष्ण होटल व पान सेंटर की घटना

* समाधान नगर का आरोपी नामजद
अमरावती/ दि.30– समाधान नगर में रहने वाले आरोपी अमन रौराले ने सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के एसटी बस डिपो के सामने स्थित श्रीकृष्ण होटल व पान सेंटर पर रात 10 बजे जाकर जोर जबर्दस्ती पहले पानठेले से सिगरेट का पैकेट निकाला. इसके बाद गल्ले से रुपए निकाल लिये. इस बारे में मना करने पर व सिगरेट के रुपए मांगने पर आरोपी ने वाहन का हेडलाइट तोडा, जेब से रुपए भी निकाले, मारपीट करते हुए मारने की धमकी दी. इस बारे में प्रशांत पुंड की शिकायत पर पुलिस ने अमन रौराले के खिलाफ लूटपाट का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुुरु की है.
अमन रामराव रौराले (26, समाधान नगर) यह दफा 392, 323, 427, Looting और चोरी करने के प्रयास के तहत नामजद किये गए आरोपी का नाम है. प्रशांत दादाराव पुंड (39, गांधी नगर, गुरुव्दारा के पास) ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वे रोजाना की तरह उनके श्रीकृष्ण होटल व पान सेंटर पर गए. कल रात 10 बजे आरोपी अमन रौराले उनके पानठेले पर पहुंचा. उसने पानठेले में जबर्दस्ती हाथ डालकर सिगरेट का पॉकेट निकाला और सामने गाडी पर जाकर बैठ गया. तब आरोपी अमन से होटल में काम करने वाले निलेश मानकर ने सिगरेट के रुपए मांगे, तब अमन ने उसे रुपए देने से मना कर दिया. रुपए मांगे इस बात का निलेश मानकर की मोटरसाइकिल का हेडलाइट का कवर फोड डाला. उसके बाद फिर पानठेले के पास गया, जबर्दस्ती हाथ डालकर जितने रुपए हाथ आये उतने 300-400 रुपए निकाल लिये और जाने लगा. तब शिकायतकर्ता प्रशांत पुंड ने उसे पकडा तो आरोपी ने प्रशांत के उपर के जेब से 500 रुपयों का नोट निकालकर उनका शर्ट फाड दिया. शिकायतकर्ता प्रशांत के पिता बीच बचाव करने आये तो धक्का मारकर गिरा दिया. यह देखकर प्रशांत का बेटा प्रथमेश भी रुपए मांगने के लिए आया तो आरोपी अमन रौराले ने उसे भी एक चाटा रसीद करते हुए वहां से भाग गया. इस शिकायत पर पुलिस ने उपरोक्त धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की.

Back to top button