अमरावती

ड्राईवर के हाथ-पैर बांधकर दवाईयों की लूट

यवतमाल जिले में दवाईयों से भरा कंटेनर लूटा

यवतमाल/दि.10- हैदराबाद से रेड्डीज नामक दवा कंपनी द्वारा उत्पादित दवाईयों के बक्से लेकर नागपुर की ओर जाने निकले एक कंटेनर को बुधवार की रात पांढरकवडा के निकट मराठवाकडी में हाईवे पर लूट लिया गया. इस घटना को अंजाम देते समय लुटेरों ने कंटेनर में सवार दोनों ड्राईवरों के हाथ-पैर बांधकर उन दोनों को पास ही स्थित खेत में ले जाकर फेंक दिया. पश्चात इस कंटेनर को थोडी दूरी पर ले जाकर इसमें रखे दवाईयों के स्टॉक को दूसरे ट्रक में भरकर यह लुटेरे फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पांढरकवडा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कंटेनर में से कितने रूपये मूल्य की दवाईयां लुटी गई है, इसका हिसाब लगाना शुरू किया गया. इस समय तक दवा कंपनी के अधिकारी भी पांढरकवडा पुलिस थाने में पहुंच चुके थे.
मिली जानकारी के मुताबिक हैदराबाद से रेड्डीज कंपनी की दवाईयों का स्टॉक लेकर एचआर 47/डी-9219 क्रमांक का कंटेनर नागपुर जाने के लिए निकला. इस समय कंटेनर ले जा रहे वाहन में लखन जसराम जाटव (24, कालोडी, मध्यप्रदेश) व बलिचंद सेन (मध्यप्रदेश) नामक दो ड्राईवर सवार थे. जो कंटेनर को लेकर आगे बढ रहे थे. बुधवार की रात 12.30 बजे के आसपास जब यह कंटेनर मराठवाकडी गांव के पास पहुंचा, तो अचानक ही एक ट्रक ने इस कंटेनर को ओवरटेक किया और ठीक सामने यह ट्रक खडा हो गया. जिसके चलते कंटेनर चालक को भी अपना वाहन रोकना पडा. इसी समय पीछे से सफेद रंग की एक कार आयी. जिसमें से 3 से 4 लोग नीचे उतरे और उन्होंने कंटेनर में सवार दोनों ड्राईवरों के हाथ-पैर बांधकर उन्हेें पास ही स्थित खेत में फेंक दिया. पश्चात वे कंटेनर को अपने साथ ले गये. इसके बाद दोनों ड्राईवरों ने जैसे-तैसे अपने आप को छुडाया और कंपनी के अधिकारियों को मामले की जानकारी देने के साथ ही नजदिकी पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज करायी. पश्चात पुलिस द्वारा शुरू की गई जांच में कंपनी का कंटेनर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बरामद हुआ. जिसमें से दवाईयों के बक्से गायब थे. इससे अंदाजा लगाया गया है कि, कंटेनर में लदे स्टॉक को दूसरे ट्रक में भरने के बाद इस कंटेनर को वहीं पर छोड दिया गया. फिल्मी स्टाईल में अंजाम दी गई लूट की इस घटना के चलते पूरे परिसर में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त है. वहीं विगत एक माह के दौरान इस महामार्ग पर यह इसी तरह कि दूसरी घटना है. तीन सप्ताह पहले भी करंजी मार्ग पर साखरा गांव के पास रात के समय एक ट्रक चालक को इसी तरह से हाथ-पैर बांधकर खेत में फेंक दिया गया था और उसके ट्रक के 6 पहिये चुरा लिये गये थे.

Related Articles

Back to top button