-
गुप्ती का डर बताया था, धानोडी से राजना मार्ग की घटना
-
काम निपटाकर वापस लौट रहे थे बिजली वितरण कंपनी के अधिकारी
चांदूर रेलवे प्रतिनिधि/दि.३०– अपना काम निपटाकर वापस लौट रहे बिजली वितरण कंपनी के दो अधिकारियों को गुप्ती का डर बताकर ८ हजार रुपए नगद और २२ हजार रुपए कीमत के तीन मोबाइल छिनकर लूटेरे भाग गए.
यह सनसनीखेज घटना धानोडी से राजना मार्ग पर रात करीब ११.३० बजे घटी. चांदूर रेलवे तहसील के घुईखेड स्थित बिजली वितरण केंद्र में सहायक अभियंता के रुप में कार्यरत निलेश सुपडाजी रोटे (३४, मेटे कॉलोनी) व उनका मित्र चांदूर रेलवे ग्रामीण के कनिष्ठ अभियंता सूरज चंदन मेश्राम २८ सितंबर की रात ८ बजे घर पर थे. इस समय निलेश रोटे को फोन पर जानकारी मिली कि सातेफल फिडर ब्रेक डाउन हुआ है. इसलिए निलेश रोटे व सूरज मेश्राम दोनों साइन होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच २७/बीसी-४८५९ व्दारा रात को धनोडी गए. वहां से लाइन देखते-देखते तिवरा तक पहुंचे और वहां लाइन शुरु करने के बाद वापस तिवरा से चांदूर रेलवे आ रहे थे. इस समय निलेश मोटरसाइकिल चला रहे थे. धानोडी फाटे तक पहुंचने से उन्हें एक मोटरसाइकिल ने ओवरटेक किया. उस गाडी पर दो लोग थे. मगर वे दोनों धिरे-धिरे जा रहे थे. धानोडा से राजना फाटे के बीच आगे १ किलोमीटर दूरी पर वह मोटरसाइकिल सवार उनके सामने आये और अपना वाहन उनके सामने अडा दिया. इसके बाद दोनों ने अपने हाथ में गुप्ती निकालकर तुम्हारे पास रखे मोबाइल और रुपए निकालों, ऐसा कहा.
निलेश रोटे ने उनके पास से ५ हजार रुपए, एक एन्ड्राईड मोबाइल जिसकी कीमत १० हजार रुपए व २ हजार रुपए का साधा मोबाइल, इसी तरह सूरज मेश्राम के पास से ३ हजार व १० हजार रुपए का एन्ड्राईड मोबाइल इस तरह नगद ८ हजार, तीन मोबाइल ऐसे कुल ३० हजार रुपए का माल छिनकर आरोपी भाग गए. दोनों आरोपी qहदी भाषा में बात कर रहे थे. आरोपियों ने भागते समय मोटरसाइकिल की चाबी भी साथ लेकर गए. थोडी देर में देवगांव की ओर से चांदूर रेलवे की ओर से पुलिस वैन आ रही थी. उस वैन में बैठकर शिकायत देने चांदूर रेलवे पुलिस थाने पहुंचे. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की है.