अमरावतीमुख्य समाचार

देसी पिस्तौल की नोंक पर ट्रक चालक के साथ लूटपाट

तीन दुपहिया सवार बदमाशों ने छिना 22 हजार रुपए का माल

* लोणी पुलिस थाने में मामला दर्ज

अमरावती/ दि.23 – नांदगांव खंडेश्वर तहसील क्षेत्र में आने वाले लोणी टाकली पुलिस थाना परिसर में दुपहिया सवार तीन बदमाशों ने देसी पिस्तौल की नोंक पर ट्रक चालक के साथ लूटपाट किये जाने की घटना सामने आयी है. यह वारदात सोमवार की मध्यरात्रि 12.30 बजे के करीब घटीत हुई. ट्रक चालक की शिकायत पर लोणी पुलिस ने 3 अज्ञात दुपहिया सवार बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार बीड जिले के आष्टी तहसील के सालेवडगांव में रहने वाले अनिल हजारे ट्रक चालक है. अहमदनगर से नागपुर की दिशा में 22 नवंबर की रात में ट्रक चालक अनिल हजारे अपना ट्रक लेकर निकला था, लेकिन अंधेरा ज्यादा होने ट्रक चालक ने अपना ट्रक नेशनल हाईवे 6 पर स्थित होटल सिंधू ढाबे के सामने अपना ट्रक खडा रखकर ट्रक में ही सो रहा था. इस बीच वह शौचविधि निपटाने के लिए उठा और नेशनल हाईवे से सटे अकोला की दिशा में जाने वाले कच्चे मार्ग के करीब वह शौचविधि निपटाने के लिए गया. तभी वहां से दुपहिया पर तीन बदमाश आये और ट्रक चालक को देसी पिस्तौल का धाक दिखाया और उसके पास से 18 हजार रुपए मूल्य का मोबाइल और गले में पहने एक से डेढ ग्राम का सोने का लॉकेट कुल 22 हजार 500 रुपयों का माल छिनकर फरार हो गए. अनिल हजारे ने तुरंत लोणी थाना में पहुंचकर लूटपाट किये जाने की शिकायत दर्ज कराई. लोणी पुलिस ने धारा 392, 34 के तहत अज्ञात तीन दुपहिया सवारों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. मामले की जांच लोणी थाने के एपीआई हरिभाऊ कुलवंत के मार्गदर्शन में लोणी पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button