अमरावती

गाडी की डिक्की से लूटेरों ने 2.10 लाख से भरा बैग चुराया

तिवसा के पंचवटी चौराहे परिसर की घटना

तिवसा/ दि.9 – एलआईसी के रुपए बेैंक से निकालकर एक बैग में डालने के बाद रुपए डिक्की में रखकर दम्पति वापस अपने घर अमरावती लौट रहे थे, लेकिन ऑईस्क्रीम खाने के लिए तिवसा के पंचवटी चौराहे पर रुके. इस समय दो अज्ञात लूटेरों ने बडी ही चालाकी से डिक्की में रखा 2 लाख 10 हजार रुपए से भरा बैग चुराकर फरार हो गए. इस दम्पति को ऑईस्क्रीम खाने के लिए रुकना काफी महंगा पडा. इसके बाद तिवसा पुलिस थाने में दोनों अज्ञात लूटेरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
जानकारी के अनुसार किशोर दिगांबर जाधव (भातकुली) उनकी पत्नी के साथ तिवसा के स्टेट बैंक गए थे. वहां से उन्होंने एलआईसी के 2 लाख 10 हजार रुपए निकाले. सारी रकम एक बैग में भरकर कार की डिक्की में रखी. बैंक से चोर उनपर नजर रखे हुए थे. चोर जाधव दम्पति का पीछा करने लगे. दम्पति पेट्रोल पंप के पास एक होटल में नाश्ता करने के लिए रुके. इस समय भी लूटेरे उनका पीछा कर रहे थे. यह माजरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसके बाद जाधव दम्पति वहां से निकलकर तिवसा के पंचवटी चौक पर पहुंचे. वहां ऑईस्क्रीम खाने के लिए वाहन सडक किनारे खडी कर दुकान की ओर जा रहे थे. इस बीच अज्ञात चोरों ने अवसर देखकर कार की डिक्की से रुपयों से भरा बैग उठाकर भाग निकले. यह बात समझ में आते ही किशोर जाधव ने जोरों से चिखपुकार शुरु की. कुछ लोगों ने चोरों का पीछा भी किया. तब आरोपियों ने बैग से कुछ रुपए सडक पर फेंक दिये. यह मामला पुलिस थाने पहुंचा. तिवसा पुलिस ने दोनों अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.

Related Articles

Back to top button