अमरावतीमहाराष्ट्र

ट्रक का टायर पंक्चर कर लूटपाट

गिरफ्तार पांचो आरोपी पुलिस रिमांड पर

अमरावती /दि. 31– मालवाहक ट्रक में गोवंश रहने के संदेह पर उसे रोका गया. पश्चात उसी ट्रक का टायर पंक्चर कर उसमें से वेल्डींग रॉड की तान पेटी लूट ली. इस प्रकरण में क्राइम ब्रांच ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.पकडे गए आरोपियों के नाम टाकली जहांगीर निवासी पंकज बालू पांडे (24), रहाटगांव निवासी निखिल राजेंद्र पडोले (26), सिद्दी विनायक कॉलोनी निवासी शिव धनराज थोटे (28), वलगांव निवासी चेतन राजु भांबुरकर (21) और युवराज कुंजीलाल यादव (20) है. इन सभी आरोपियों को 1 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक गुजरात के पोरबंदर शहर निवासी हीतेश शिवभाई सरवैया (36) की शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने बुधवार को अज्ञात के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज किया था. शिकायत के मुताबिक हीतेश सीजे 10-झेड-6439 क्रमांक के ट्रक में वेल्डींग के रॉड भरकर नया बायपास खदान टेकडी परिसर के पास जा रहे थे. तब अज्ञात चार से पांच अज्ञात व्यक्तियों मे जबरदस्ती उनका ट्रक रोकने का प्रयास किया. लोहे की पट्टी टायर में डालकर टायर पंक्चर कर दिया. ट्रक रुकते ही लोहे की पेटी से 6 हजार रुपए का माल लूट लिया और भाग गए. क्राइम ब्रांच के दल ने इस प्रकरण में पांच लोगो्ं के गिरफ्तार कर फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले कर दिया है.

 

Back to top button