अमरावती /दि. 12– मंगरुल दस्तगीर थाना क्षेत्र के निंबोरा बोडखा ग्राम के एक 66 वर्षीय व्यक्ति की आंखो में मिर्ची पावडर फेंककर चाकू की नोक पर 60 हजार रुपए लूटनेवाले चार लुटेरों में मुख्य सूत्रधार मंगेश ठाकरे रहने की बात जांच में सामने आई है. इस मास्टरमाईंड ने वर्धा के शोरुम से कार चुराकर खामगांव में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार चारों आरोपी कुख्यात चोर और लुटेरे बताए जाते है.
बता दे कि, निंबोरा बोडखा ग्राम निवासी शेषराव डोंगरे (66) को दुपहिया से गांव लौटते समय बीच रास्ते में आंखो में मिर्ची पावडर फेंककर चाकू की नोक पर लूट लिया गया था. इस प्रकरण में क्राईम ब्रांच के दल ने मंगेश सुखलाल ठाकरे (28), शिव गोपाले, नितिन गोपाले और सागर पचाले को गिरफ्तार कर 2 लाख 60 हजार रुपए का माल जब्त किया था. इन लुटेरों ने यवतमाल जिले सहित कुल पांच घटनाओं की कबूली पूछताछ में दी है. पूछताछ में यह पता चला है कि, मंगेश ठाकरे के कहने पर ही उसके तीन साथियों ने बाभुलगांव से दुपहिया वाहन चुराया था. पश्चात वर्धा में एक एजेंट को डेढ लाख रुपए से लूट लिया था. मंगेश ठाकरे ने तीन साल से लूटपाट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरु किया है. मंगेश ने दो वर्ष पूर्व वर्धा के एक शोरुम से कार चुराकर खामगांव के एक मकान में डाका डाला था. यह चारों आरोपी बैंक के किसी अधिकारी को लुटने के फिराक में थे. लेकिन उसके पूर्व ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.