अमरावतीमहाराष्ट्र

वझ्झर बांध के निकट युवक-युवती से लूटपाट

अमरावती/दि.02– परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वझ्झर बांध से मोही फाटा मार्ग पर दुपहिया पर सवार होकर अपने घर की ओर आ रहे युवक-युवती को बीच रास्ते में रुकाकर 5 अज्ञात लोगों ने उनके साथ गालीगलौज व धक्का-मुक्की की. साथ ही दोनों के मोबाइल छीनने के साथ ही युवक का दुपहिया वाहन छीनकर पांचों आरोपी भाग निकले. इस संदर्भ में आदित्य रामराव बर्वे (23, मेहराबपुरा, अचलपुर) द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर परतवाडा पुलिस ने भादंवि की धारा 395, 506 व 34 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.

दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि, आदित्य बर्वे अपने परिचय में रहने वाली युवती के साथ 28 फरवरी की दोपहर 2 बजे वझ्झर बांध से मोही फाटा होते हुए अपनी होंडा सीडी-100 मोटर साइकिल क्रमांक एमएच-31/एमपी-5655 पर सवार होकर अपने घर की ओर आ रहा था. तभीे 2 दुपहिया वाहनों पर सवार होकर आये 5 लोगों ने उन्हें बीच रास्ते में रुकवाया और आदित्य बर्वे की कॉलर पकडकर उसके साथ लात-घुसों के पिटाई की. इस समय एक आरोपी ने आदित्य बर्वे की गर्दन पर चाकू लगाया. वहीं अन्य 4 आरोपियोें ने आदित्य बर्वे व उसके साथ मौजूद युवती के मोबाइल छीन लिये. साथ ही आदित्य बर्वे की हिरो होंडा मोटर साइकिल भी अपने साथ लेकर भाग गये और पुलिस में शिकायत देने पर जान से मार देने की धमकी दी. परतवाडा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button