अमरावती

सरेराह 5 हजार की लूटपाट

रामपुरी कैम्प की घटना

अमरावती/दि.9– स्थानीय रामपुरी कैम्प में झुलेलाल लाइन नं. 2 निवासी पंकज लक्ष्मणराव आहूजा को परिसर में ही रहने वाले रवि तेजवानी ने लोहे के फाइटर का धाक दिखाते हुए जेब में रहने वाले पैसे निकालकर देने की धमकी दी तथा सिर पर लोहे का फाइटर मारकर उसे घायल करते हुए उसके पास से 5 हजार रुपए की रकम छिन ली. इस मामले में गाडगे नगर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है. यह घटना 7 अक्तूबर को सुबह 10 से 10.15 बजे के दौरान घटित हुई. जब पंकज आहूजा परिसर में अपनी कार खडी करने के बाद अपने घर की ओर जा रहा था. तभी रवि तेजवानी ने उसे डरा धमकाकर उसके साथ लूटपाट की. जिसे लेकर गाडगे नगर पुलिस ने भादंवि की धारा 394 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.

Back to top button