अमरावती/दि.25- गाडगेनगर थाना क्षेत्र में इस वर्ष जनवरी माह में मार्ग से गुजरने वाले नागरिक से की गई लूटपाट के मामले में एक आरोपी की गिरफ्तार कर लुटा हुआ मोबाइल जब्त कर लिया है. दूसरा आरोपी अभी भी फरार बताया जाता है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अकबर नगर निवासी रिजवान खान जावेद खान (22) है.
जानकारी के मुताबिक जिले के भातकुली निवासी शमशोद्दीन सलीमोद्दीन (35) नामक युवक गाड़गेनगर थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक से 20 जनवरी 2023 को अपने घर जा रहा था, तब तीन अज्ञात युवक उसके पास पहुंचे और उसके पास का वन-प्लस कंपनी का 10 हजार रुपए मूल्य का मोबाइल और 1 हजार रुपए नकद झपट लिए थे. शिकायत के आधार पर गाडगेनगर पुलिस ने धारा 392, 34 के तहत अज्ञात तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले की जांच क्राईम ब्रांच के युनिट-2 के निरीक्षक राहुल आठवले के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक महेश इंगोले, उपनिरीक्षक राजकिरण येवले, सहा. उपनिरीक्षक राजेंद्र काले, जमादार जावेद अहमद, दीपक सुंदरकर, जवान गजानन ढेवले, एजाज शाह, संग्राम भोजने, पंकज गाडे, चेतन कराडे, राजीक रायलीवाले, योगेश पवार, जगनाथ लुटे का दल कर रहा था, तब मिली जानकारी के आधार पर अकबरनगर निवासी रिजवान खान जावेद खान को कब्जे में लेकर पूछताछ की गई, तब उसने अपने साथी वसीम के साथ इस घटना को अंजाम देने की कबूली दी. पुलिस ने इस आरोपी के पास से 10हजार रुपए मूल्य का मोबाइल जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच गाडगेनगर पुलिस कर रही है.
—