
* क्यूअर क्वीन रही उप विजोता
* शिव नवदुर्गोत्सव मंडल व शिव महिला मंडल का आयोजन
अमरावती/दि.5-शहर में पहली बार सिंधी समाज द्वारा महिलाओं के लिये क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में न केवल 6 टीमें शामिल हुई, बल्कि इनके बीच हुये मुकाबले में आखिरकार अंकतालिका में बढ़त बनाकर फाइनल तक पहुंची लॉर्ड बॉक्स चैम्पियन ने जीत दर्ज कर वुमेन सिंधी प्रीमियर लीग की ट्रॉफी अपने नाम की. फाइनल मुकाबले में उन्हें क्यूअर क्वीन की टीम ने टक्कर दी थी.
स्थानीय एमआईडीसी मार्ग पर स्थित लॉर्ड बॉक्स टर्फ के मैदान पर पहली बार चेट्रीचंड के उपलक्ष्य में वुमेन सिंधी प्रीमियर लीग का शिव नवदुर्गोत्सव मंडल व शिव महिला मंडल द्वारा आयोजन किया गया था. इस वुमेन सिंधी प्रीमियम लीग को प्रायोजक के रूप में नवरदेव, पलक क्रिएशन, कनिष्का व लॉर्ड बॉक्स के संचालकों ने सहयोग दिया. शाम के समय आयोजित इस बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें शामिल हुई. हर टीम में 8 खिलाड़ी शामिल थे और सभी को 6 ओवर खेलने का मौका मिला. टीम की खिलाड़ियों में डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक और गृहिणियों का भी समावेश रहा.
पहला मुकाबला वंडर वुमेन व मास्टर मोटिवेशन के बीच खेला गया, जिसमें वंडर वुमेन विजयी रही. दूसरा मुकाबला वुमेन्स पावर व लॉर्ड बॉक्स चैंपियन के बीच हुआ, जिसमें लॉर्ड बॉक्स चैंपियन, तीसरा मुकाबला वंडर वुमेन व एनर्जिक स्ट्राइक इमेज के बीच हुआ, जिसमें वंडर वुमेन, चौथा मुकाबला वुमेन्स पावर व क्यूअर क्वीन के बीच हुआ, जिसमें क्यूअर क्वीन, पांचवां मुकाबला मास्टर्स मोटिवेशन व एनर्जिक स्ट्राइक के बीच हुआ, जिसमें एनर्जिक स्ट्राइक तथा अंतिम मुकाबला लॉर्ड बॉक्स चैंपियन व क्यूअर क्वीन के बीच खेला गया. जिसमें क्यूअर क्वीन ने जीत हासिल की. सेमीफाइनल में वंडर वुमेन, एनर्जिक स्ट्राइक, लॉर्ड बॉक्स चैंपियन और क्यूअर क्वीन के बीच हुये मुकाबले में फाइनल में लॉर्ड बॉक्स व क्यूअर क्वीन ने जगह बनाई. फाइनल में क्यूअर क्वीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 6 ओवर में 32 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया. इस लक्ष्य को आसानी से भेदते हुवे लॉर्ड बॉक्स की टीम ने कुछ ही ओवर में उसे पूरा किया, साथ ही इस साल का पहला वुमेन सिंधी प्रोमियर लीग का खिताब लॉर्ड बॉक्स चैंपियन ने अपने नाम किया, इस मुकाबले में क्यूअर क्वीन की टीम उपविजेता रही. दोनों को आकर्षक ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान कर मयूर प्लाईवुड द्वारा शिवमंदिर में शनिवार को सम्मानित किया गया. पश्चात मंदिर में महाआरती कर कार्यक्रम का समापन हुआ.
बता दें कि, कार्यक्रम की शुरुआत शिव महिला मंडल की अध्यक्ष कमली झांबानी व पं. महेश शर्मा के हाथों साई झूलेलाल की प्रतिमा पूजन से की गई. इस समय नीलेश सचदेव के डीजे की धुन ने सभी को थिरकने पर मजबूर किया. इस पूरे टूर्नामेंट की कॉमेंट्री मयूर मंधान, मनीष तलडा, राजेश बजाज ने की.