भगवान गौतम बुध्द पौर्णिमा पर शहर में पुलिस का तगडा बंदोबस्त
16 जगह शोभायात्रा और 86 स्थानों पर कार्यक्रम होंगे
* पुलिस आयुक्त ने आयोजकों के साथ ली बैठक
* शहर में किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पाये, इसपर दी चेतावनी
अमरावती/ दि.14- आगामी 16 मई को भगवान गौतम बुध्द जयंती (बुध्द पोैर्णिमा) उत्सव मनाया जाएगा. इसके लिए शहर के 16 स्थानों से शोभायात्रा निकाली जाएगी, 86 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गए है. शहर में किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इसको लेकर आज पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने कार्यक्रम व शोभायात्रा आयोजकों के साथ बैठक लेकर जरुरी निर्देश दिये. इस दौरान शहर में पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया जाएगा.
उत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रम के पुलिस बंदोबस्त में पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में 2 पुलिस उपायुक्त, 5 सहायक पुलिस आयुक्त, 25 पुलिस निरीक्षक, 55 पुलिस उपनिरीक्षक, 1435 पुलिस अमलदार तैनात किये जाएंगे. इसी तरह पुलिस थाना निहाय शहर के महत्वपूर्ण रैली मार्ग, महत्वपूर्ण चौक व भीड के स्थान पर फिक्स पाँईंट लगाए जाएंगे और स्थानीक कार्यक्रम के स्थान पर पुलिस का बंदोबस्त लगाया जा रहा है. इसी तरह नागरिकों की सुरक्षा के लिए 12 सीआर मोबाइल, 7 दामिनी पथक, बीट मार्शल व 112 क्रमांक के वाहन लगातार पेट्रोलिंग करने के लिए चुने गए है.
पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने भगवान गौतम बुध्द जयंती (बुध्द पोैर्णिमा) अवसर पर निकलने वाली रैली मार्ग का मुआयना किया. इसी तरह लगाए जाने वाले बंदोबस्त के अधिकारी व कर्मचारियों को जरुरी सूचनाएं दी गई. इसी तरह यातायात नियोजन करने के लिए यातायात विभाग व बंदोबस्त प्रभारी को सूचना दी गई. पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने अमरावती शहरवासियों को शहर में शांति बनाए रखकर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान करते हुए भगवान गौतम बुध्द जयंती उत्सव की शुभकामनाएं दी.