अमरावती/दि.27 -4 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) द्बारा जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जायेगी. दोपहर 12.30 बजे इर्विन चौक से जगन्नाथ रथयात्रा की शुरूआत की जायेगी. इस अवसर पर त्रिदंडी सन्यासी पूज्य लोकनाथ स्वामी महाराज जिलाधिकारी पवनीत कौर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, सांसद नवनीत राणा, विधायक सुलभा खोडके, गौरक्षण अध्यक्ष बी. आर. अटल, सामाजिक कार्यकर्ता वरूण मालू, महारूद्र मारोती संस्थान जहांगीरपुर, अध्यक्ष ओमप्रकाश परतानी, लप्पीसेठ जाजोदिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे.
शोभायात्रा का प्रारंभ मान्यवरों की उपस्थिति में इर्विन चौक से किया जायेगा. शोभायात्रा इर्विन चौक, जयस्तंभ चौक, सरोज चौक, बापट चौक, राजकमल चौक, गांधी चौक से होती हुई दीर्पाचन सभागृह में पहुंचेगी. जहां शोभायात्रा का समापन होगा. शाम 6 बजे दीर्पाचन सांस्कृतिक सभागृह राजापेठ यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जिसमें वरिष्ठ भक्तों द्बारा विशेष जगन्नाथ कथा तथा इस्कॉन भक्त्तों द्बारा संकीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है. जगन्नाथ छप्पन भोग व महाआरती के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया जायेगा.
जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव में देश- विदेश से सैकडों भक्त एवं सन्यासियों द्बारा हरिनाम संकीर्तन भावमयमृत एवं प्रवचन होगा. रथयात्रा महोत्सव में मारीशस के प.पू. श्रील सुंदर चेतन गोस्वामी महाराज प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे. रथयात्रा का प्रमुख आकर्षण क्रोएशिया, रशिया, युक्रेन, मारीशस, अमेरिका से आनेवाले भक्तों का समूह रहेगा. रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलदेव, सुभद्रा की झांकियां रथ पर सजाई जायेगी. इस अवसर का लाभ लेने का आवाहन श्री रूख्मिणी द्बारकाधीश आध्यामिक संस्कार केन्द्र (इस्कॉन) द्बारा किया गया है.