ईस्कॉन व्दारा निकाली गई भगवान जगन्नाथ रथयात्रा
त्रिदंडी सन्याशी पप्पु लोकनाथ स्वामी महाराज की प्रमुख उपस्थिति
* राठी नगर, सरस्वती कॉलोनी परिसर हरे रामा हरे कृष्णा जयकारे से गुंजा
अमरावती/ दि.6 – स्थानीय राठी नगर, सरस्वती कॉलोनी परिसर स्थित रुख्मिणी व्दारकाधिश अध्यात्मिक संस्कार केंद्र ईस्कॉन व्दारा इस वर्ष भी आज बुधवार 6 जुलाई की सुबह 10 बजे भव्यदिव्य भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन किया गया. पूरा परिसर हरे रामा हरे कृष्णा जयकारे से गुंज उठा. भक्तिमय वातावरण में रथयात्रा निकाली गई. बता दें कि सोमवार को स्व. उमेश कोल्हे की श्रद्धांजली सभा की वजह से रथयात्रा स्थगित की गई थी. इस वजह से आज भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई.
भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा में ईस्कॉन संस्था के आचार्य श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद के शिष्य ईस्कॉन पदयात्रा मिनिस्टर, महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ व्दारा जीवनगौरव पुरस्कार से सम्मानित विश्व विख्यात कीर्तन सम्राट त्रिदंडी संन्याशी परमपूज्य लोकनाथ स्वामी महाराज, मॉरिशियस के प.पू. श्रील सुंदर चैतन्य गौस्वामी महाराज तथा क्रोएशिया, रशिया, युक्रेन, मॉरिशियश, अमेरिका के भक्त समूह उपस्थित थे. इसके अलावा राज्य के कोने-कोने से वरिष्ठ भक्त अमरावती शामिल होने के लिए आये.
पहले श्री जगन्नाथ रथयात्रा जगन्नाथपुरी तक ही सीमित थी, लेकिन अब देश के कोने-कोने से संत ईस्कॉन संस्थापक आचार्य भक्ति वेदांत स्वामी प्रभुपाद की असिम कृपा से यह जगन्नाथ रथयात्रा विश्व के 700 से अधिक देशों में आयोजित की जाती है. जिसमें स्वामी भगवान जगन्नाथ, बलदेव, सुभद्रा महारानी समेत सार्वजनिक स्वरुप में रथ पर आरुढ होकर शहरवासियों को दर्शन देते है. ब्रम्हांडपुराण में बताया गया है कि, जो व्यक्ति भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा उत्सव का दर्शन करते है, रथ पर आरुढ भगवान का स्वागत करते है. भगवान जगन्नाथ रथ की डोर खिंचते है. उनके जीवन के दुख दूर हो जाते है. जीवन समाप्ती के पश्चात उन्हें वैकुंठ की प्राप्ती होती है, इसी संदेश के साथ त्रिदंडी सन्याशी प.पू. श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज की प्रेरणा से शहर में इस वर्ष भी ईस्कॉन संस्था व्दारा भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा भव्य दिव्य स्वरुप में निकाली गई. रथयात्रा का उद्घाटन ईविन चौक पर किया गया.
भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा का सुबह 10 इर्विन चौक से शुभारंभ हुआ. यह रथयात्रा जयस्तंभ चौक, सरोज चौक, बापट चौक, राजकमल चौक मार्ग होते हुए जगन्नाथ रथयात्रा का समापन राजापेठ स्थित लोहाना महाजन बुटी प्लॉट में हुआ. यहां छप्पन भोग के दर्शन व श्री श्री जगन्नाथ, बलदेव, सुभद्रा महारानी की महाआरती की गई. पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया. इस समय बडी संख्या में भक्तों ने पुण्यलाभ लिया.