आस्था के साथ अंबानगरी में निकली भगवान जगन्नाथ यात्रा
रघु राजे भोसले के वंशज राजे संग्रामसिंह भोसले सपत्निक रहे मौजूद
अमरावती/दि.30– भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व देवी सुभद्रा जगन्नाथपुरी से जनकपुरी तक 10 दिनों का सफर तय करते हैं. भगवान जन्नाथ की आराधना कर उनके नाम का जयघोष करते हुए उन्हें जन्नाथपुरी की ओर रवाना किया जाता है. यह 124 साल से चली आ रही परंपरा का पालन करते हुए आज भी अंबानगरी का आचार्य परिवार सेवा कर रहा है. इसी सेवाभाव के साथ भगवान जगन्नाथ के भक्तों ने भगवार का रथ खींचकर उन्हें विदाई दी. इस अवसर पर संपूर्ण अंबानगरी भगवान के नाम स्मरण से गूंज उठी थी.
स्थानीय मालवीय चौक स्थित जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव मंदिर में बुधवार की शाम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रथयात्रा का आयोजन किया गया. रथयात्रा की शुरुआत नागपुर के महाराज राजे भोसले ने 300 साल पहले की थी. जिसे आज भी शुरु रखा है. विदर्भवासियों कके लिए यह गौरव की बात है. गुरुवार को मालवीय चौक मंदिर में सर्वप्रथम रघुजी राजे भोसले दंपति के हाथों भगवान की विधिविधान के साथ पूजा की गई. पश्चात उन्हें रथ में विराजमान कर पुन: आरती कर भगवान के भक्तों ने रथ खींचा. यह रथ यात्रा जयस्तंभ चौक, श्याम चौक, राजकमल चौक, अंबादेवी मार्ग, गांधी चौक, अंबागेट, भाजी बाजार चौक, सराफा, प्रताप चौक, सक्करसाथ चौक से होते हुए जगन्नाथपुरी में समाप्त हुई. इस बीच भगवान के नाम का जयकारा किया गया. साथ ही राजेश गैस एजेंसी के ओर से भगवान के रथ का स्वागत और सत्कार किया गया.
इस रथ यात्रा का शहर के विविध चौक चौराहों पर विविध भक्तों व्दारा भगवान के रथ तथा रथयात्रा में शामिल भक्तों के लिए कहीं पानी की बोतलों का वितरण किया तो कही ठंडाई तो कहीं आम का जूस वितरित कर अपनी ओर से भक्तों की सेवा करके भगवान की भक्ति में अपना शीश नमन किया.
ु10 दिवसीय आयोजन को सफल बनाने मेें हेमंत आचार्य, भूमिक आचार्य, लता आचार्य, पद्मा आचार्य, खूशबु आचार्य, डगलू आचार्य, राधा काकाणी, उमा व्यास, शोभा आचार्य, तुलसी छांगाणी, जगदीश दायमा, हितेश काकडा, दुर्गा उसरेटे, इंदूबेन मेहता, गजानन दामोदरे, गणेश अग्रवाल, वैष्णवी उसरेटे, संगीता उसरेटे, तारा उसरेटे, सुरेश रतावा, दिलीपभाई पोपेट, अतुल कोल्हे, अमोल चवणे, उषा करवा, सरला करवा, ममता डोबा, ललिता रतावा, सरोज छांगाणी, रेखा पुरोहित, किरण छांगाणी, चेतना छांगाणी, विजया बोहरा, दुर्गा व्यास, काजल जूनी, पूर्व पार्षद जवाहर व्यास, ओंकार व्यास, संजय छांगाणी, रविशंकर व्यास, सत्यनारायण आचार्य, उदय छांगाणी, शशी व्यास, घनश्याम वर्मा, अंजली पोसरकर, आशा लढ्ढा, मीना छांगाणी, श्याम छांगाणी, नीशा पुरोहित, किरण गगलानी, अशोक सराफ, पप्पू छांगाणी, ओमप्रकाश परतानी, डॉ. विजय भांगडिया, बल्लू छांगाणी, किशोर केडिया, बकूल कक्कड, ओमप्रकाश पंचारिया, पवन छांगाणी, विशाल लढ्ढा, सरस्वती साहू, सुनील साहू, प्रमोद राठी, पंडित अशोक जोशी, दीपक अग्रवाल, राजेंद्र पोसरकर, दुर्गाशंकर शर्मा, ज्योति साहू, अलका खंडेलवाल, संगीता साहू, सरिता गुप्ता, सारिता साहू, चंदा राठी, हेमा राठी, राजकंवर राठी, खुशबू गुप्ता, आरती गुप्ता, सुषमा गुप्ता, जगदीश डोबा, उर्मिला कलंत्री, शशी मूंधडा, संगीता राठी, विजया भांगडिया, पूनम राठी, सुषमा मुणोत कीर्ती बोडखे समेत सभी भक्तगणों ने अथक परिश्रम किया. शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे.