अमरावती

23 को निकलेगी भगवान जगन्नाथजी की भव्य रथ यात्रा

इस्कॉन मंदिर का आयोजन

* श्रीकृष्ण चैतन्य स्वामी महाराज रहेंगे उपस्थित
अमरावती / दि. 20– हर साल की तरह इस साल भी इ राठी नगर के सरस्वति कॉलनी स्थित श्री श्री रूक्मिणी द्वारकाधीश आध्यात्मिक संस्कार (इस्कॉन) अमरावती की ओर से शुक्रवार, 23 जून को भव्य जगन्नाथ यात्रा का आयोजन किया गया है. इस इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रील भक्ति वेदांत स्वामी प्रभुपाद के शिष्य इस्कॉन पदयात्रा मिनिस्टर न्यूयार्क, अमेरिका के त्रिदंडी संन्यासी प.पू. श्रीकृष्ण चैतन्य स्वामी महाराज तथाइसके साथ ही राज्य के विविधक्षेत्रों से अनेक भक्तों की इस रथयात्रा में उपस्थिति रहेंगी. उल्लेखनिय है कि भगवान जगन्नाथजी की यह रथयात्रा विश्व के 700 से अधिक देशों में निकाली जाती है.
इस संपूर्ण सृष्टि के स्वामी भगवान जगन्नाथ, बलदेव, सुभद्रा महारानी सहित अपने रथ पर आरूढ़ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हैं. शुक्रवार, 23 जून को इस जगन्नाथ रथ यात्रा का उद्घाटन दोपहर 12 बजे इर्विन चौक में होगा. उद्घाटन अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि जिलाधिकारी पवनीत कौर, सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, सांसद नवनीत राणा, विधायक प्रवीण पोटे, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, एड. बीआर अटल, लप्पीसेठ जाजोदिया, संजय जाधव, मोहन कलंत्री, वरूण मालू, ओमप्रकाश परतानी, विहिंप के अमरावती के अध्यक्ष दिनेश सिंग, तुषार भारतीय, गोपाल पनपालिया,गौरी इन होटल के संचालक सचिन हिवसे, अनिल तरडेजा, नानकराम नेमनानी आदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे.
दोपहर 12.30 बजे इर्विन चौक में उद्घाटन के पश्चात यह रथयात्रा जयस्तंभ चौक, सरोज चौक, बापट चौक, राजकमल चौक, गांधी चौक मार्ग से होते हुए राजापेठ स्थित दीपार्चन सभागृह में रथयात्रा का समापन होगा. समापन के पश्चात शाम 6 बजे न्यूयार्क, अमेरिका से पधारे त्रिदंडी संन्यासी प.पू. श्रीकृष्ण चैतन्य स्वामी महाराज द्वारा विशेष जगन्नाथ कथा का आयोजन किया गया है. इसके साथ इस्कॉन भक्तों द्वारा संकीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है, पश्चात 56 भोग दर्शन व श्री श्री जगन्नाथ, बलदेव, सुभद्रा की महाआरती होगी. महाप्रसाद के साथ इस संपूर्ण कार्यक्रम का समापन होगा. अतः इस भव्य 2000 जगन्नाय रथ का महोत्सव के लिए शहर वासियों से उपस्थित रहकर भगवान जगन्नाथ, बलदेव तथा सुभद्रा महारानी की असीम कृप प्राप्त करने कर आह्वान इस्कॉन अमरावती की ओर से किया गया है.

Back to top button