अमरावतीमहाराष्ट्र

30 मार्च को भगवान झूलेलाल जयंती

सिंध झूलेलाल सेवा मंडल का आयोजन

अमरावती/दि. 28-स्थानीय सिंध झूलेलाल सेवा मंडल द्बारा पिछले 48 वर्षो से आराध्य दैवत श्री झूलेलाल भगवान जयंती मनाई जा रही है. इस साल भी समाज बंधुओं के सहयोग से 30 मार्च को झुलेलाल जयंती मनाई जायेगी. भगवान झुलेलाल जयंती को मनाने सभी समाज बंधु झूलेलाल धाम पहुंचे, ऐसा आवाहन सिंध झूलेलाल सेवा मंडल द्बारा किया गया है.
भगवान झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में 30 मार्च की शाम 5 बजे बहराना साहिब पूजा अर्चना, सिंधी फिल्म की भगवान झूलेलाल की आरती का विमोचन, प्रसाद वितरण व शोभायात्रा आरंभ होगी. यह शोभायात्रा झूलेलाल धाम से अबिंका नगर, कंवरनगर चौक सेवा मंडल, बापू कॉलोनी, डेवरी साहिब, वीआईपी अपार्टमेंट , प्रेम विहार, नासिककर प्लॉट, शिवधारा आश्रम, प्रेम प्रकाश आश्रम होते हुए एस.एस.डी धाम पहुंचेगी. बहराना विसर्जन छत्री तालाब पर किया जायेगा. विशेष झांकियों में समाज की झलक, सोनी परिवार द्बारा कंवर नगर चौक पर महाआरती की जायेगी, ऐसी जानकरी सिंध झूलेलाल सेवा मंडल द्बारा दी गई.

 

Back to top button