अमरावती

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव आरंभ

समाजसेवी उपक्रमों के साथ 14 अप्रैल तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन

अमरावती/दि.11– स्थानीय सकल श्वेतांबर जैन संघ द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव उत्साह से मनाया जा रहा है. सि उपलक्ष्य में जैन संगठनों द्वारा विभिन्न सामाजिक उपक्रमों का 10 से 14 अप्रैल तक आयोजन किया गया है. जैन संस्कार युवा मंच एवं जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन द्वारा रविवार 10 अप्रैल से गुरुवार 14 अप्रैल तक महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. भारतीय जैन संगठन द्वारा 10 अप्रैल को राजापेठ चौक में शीतपेय का वितरण किया गया. ओसवाल बहू मंडल द्वारा पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 10 अप्रैल को दादावाड़ी में फेंसी ड्रेस स्पर्धा, गायन स्पर्धा ली गई. 11 को गौशाला, 12 को चैरिटी, 13 को चैरिटी एवं 14 अप्रैल को निकलने वाले जुलूस में पानी का वितरण किया जाएगा.
ओसवाल महिला संघ द्वारा सोमवार 11 को जीवन गाथा महावीर की के तहत भव्य धार्मिक प्रश्नमंच अंताक्षरी का आयोजन रात 8 बजे दादावाड़ी में किया गया है. बुधवार 13 को दस्तुर नगर स्थित वृद्धाश्रम में मेडिकल किट, मिठाई वितरण व गौरक्षण को चारा वितरण किया जाएगा. श्री ओसवाल संघ व रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से विचक्षण आरोग्य धाम भाजीबाजार रोड में 15 से 20 अप्रैल तक निःशुल्क नेत्र व जांच जांच शिविर तथा चष्मा वितरण कार्यक्रम सुबह 11 से 3 एवं शाम 6 से 8 बजे तक किया जाएगा. श्री सुशील बहू मंडल द्वारा श्रीमती लीलादेवी रतनलालजी सिंगवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वार ासंचालित जैन गौशाला में 14 अप्रैल को आर्थिक सहयोग किया जाएगा.
महावीर जन्म कल्याणक निमित्त राजापेठ मित्र मंडल द्वारा राजापेठ चौक पर दो माह तक हर रविवार को छाछ का वितरण किया जाएगा. वैराग्य मूर्ति राजचंद्रजी के जीवन पर आधारित एनीमेशन फिल्म श्री ओसवाल नवयुवक संघ द्वारा रविवार 24 अप्रैल को सकल जैन संघ को निःशुल्क दिखाई जाएगी.
कार्यक्रम के तहत गुरुवार 14 अप्रैल की सुबह 7 बजे प्रभात फेरी बैंड बाजे के साथ श्री जैन श्वेतांबर छोटा मंदिर से निकलेगी. इसका समापन बर्तन बाजार स्थित श्री जैन श्वेतांबर बड़ा मंदिर में होगा. वहीं गांधी चौक पर जैन संस्कार युवा मंच एवं जेपीपी जैन महिला फाऊंडेशन द्वारा शीतपेय का वितरण किया जाएगा. सुबह 9 बजे श्रीमती पद्माबाई पारसमलजी चोरडिया की स्मृति में पाणपोई का शुभारंभ व कीर्तिस्तंभ पर माल्यार्पण कार्यक्रम होगा. जयस्तंभ चौक पर डॉ. रविन्द्र फूलचंद चोरडिया परिवार, महावीर एजंसी की ओर से क्वालिटी बॉक्स आइस्क्रीम का वितरण, अभिनंदन अर्बन को-ऑप. बैंक द्वारा प्रभातफेरी में सुखा मेवा का वितरण, श्री नाकोडा सेवा मंडल द्वारा इर्विन, टीबी हॉस्पिटल में फल मिठाई वितरण, कल्याणक पूजा लाभार्थियों में कांतिभाई वीरजी गाला, किरण रेडिमेड स्टोअर्स रहेंगे. बर्तन बाजार स्थित श्री जैन श्वेतांबर बड़ा मंदिर में दोपहर 3 बजे यह कार्यक्रम होगा.
कार्यक्रम में समाज बंधुओं से उपस्थित रहने व सफल बनाने का आग्रह राजेश चोरडिया, गौतम चोपड़ा, महेन्द्र भंसाली, हरीश खिवसरा, जीतेन्द्र गोलछा, अजय बुच्चा, मनीष संकलेचा, गौरव लुणावत, सिद्धार्थ बोथरा, निर्मल मुणोत, अंकित बंबोरिया ने किया है.

Related Articles

Back to top button