भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव उत्साह से
दर्यापुर/दि.22– दर्यापुर में भगवान महावीर का 2500 वा जन्म कल्याणक महोत्सव श्री 1008 मल्लिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, दर्यापुर में उत्साह से मनाया गया. इस महोत्सव का उद्घाटन अकोला के अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था के जिलाध्यक्ष प्रा. अनंत आगरकर के शुभ हाथों ध्वजारोहण किया गया. उसके बाद मंदिर में वेदी पर पंचामृत अभिषेक, महावीर के पूजन जन्म कल्याणक, अष्टक विधान से पूर्व पूजा अर्चना भक्ति भाव से की गई. इसके बाद भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव एक अनोखे तरीखे से उत्साह से किया गया.
इस कार्यक्रम में त्रिशला माता , प्रीति व सिध्दार्थ राजा बनाने का सौभाग्य अनंत आगरकर को प्राप्त हुआ. इसमें त्रिशला माता को 16 विविध रूपों में पद्मावती महिला मंडल ने प्रस्तुत की. त्रिशला माता की ओटी भराई हुई. विविध महिलाओं ने माता की ओटी भरी. उसके बाद भगवान महावीर का जन्मोत्सव मनाया. उसके बाद सभी लोगों पर फूलों की वर्षा की गई. उसके बाद महावीर को झूले में डालकर उनके विविध वीर, अतिवीर, वर्धमान व महावीर ऐसे नाम रखे गये. इसमें विविध महिलाओं ने भाग लिया. सभी महिलाओं ने भगवान महावीर को झुलाने का पुण्य प्राप्त किया. कार्यक्रम में दर्यापुर के सकल जैन समाज के श्रावक श्राविका बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर के अध्यक्ष मोहन आगरकर, मनोहर खंडारे, विनोदराव टोपरे, जनेंद्र वरूडकर, प्रकाशराव विजय फुलंब्रीकर, आशीष उखलकर, मनोहर इंदाने, प्रवीण आगकरर चेतन फुलंबकर, अंकुश अवतारे, मयूर अवतारे, अशोकराव फुरसुले आदि ने परिश्रम किए तथा महिलाओं ने व लडकियों ने भक्ती प्रभावना की. कार्यक्रम का संचालन कल्पना मोहन आगरकर ने किया आभार प्रदर्शन कविता वरूडकर ने किया. कार्यक्रम के अंत में महाप्रसाद का वितरण किया गया.