अमरावती

जैन श्वेतांबर बडा मंदिर में मनाई भगवान महावीर जयंती

सादगी के साथ की गई पूजा अर्चना

अमरावती/दि.26 – स्थानीय श्वेताबंर बडा मंदिर यहां पर भगवान महावीर की 2026 वीं जयंती सादगी के साथ पूजा अर्चना कर मनाई गई. जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर के रुप में भगवान महावीर इस धरा पर अवतरित हुए थे. अहिंसा के अवतार भगवान महावीर ने अहिंसा परमो धर्म व जियो और जीने दो का संदेश दिया था. महावीर स्वामी के बताए हुए मार्ग पर केवल जैन धर्मीय ही नहीं अपितु हर वह धर्म के लोग इससे प्रेरणा लेते है. भगवान महावीर ने संपूर्ण मानव जाती को सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने की राह बतायी.
इसी परंपरा को साकार करते हुए शहर के अत्यंत प्राचीन मंदिर सराफा बाजार स्थित जैन श्वेताबंर बडा मंदिर में भगवान महावीर जयंती सादगी के साथ केवल मंदिर ट्रस्टियों की उपस्थिती में मनाई गई. इस अवसर पर पांच नवकार मंत्र का पाठ किया गया एवं भगवान महावीर का गुणगान किया गया. जन्मकल्याणक महोत्सव की प्रस्तावना जीतेंद्र गोलछा ने रखी उसके पश्चात दिप प्रज्जवलन कर भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा का पूजन कर पुष्पमाला अर्पित की गई. इस समय ट्रस्ट अध्यक्ष नवीनचंद्र बुच्चा, मांगीलाल गोलछा, कांतीलाल गाला, प्रमोद बोथरा, नवीन चोरडिया, विजय खजानची, विजय बुच्चा, किर्ती बाफना, विपुल धरमशी, जीतेंद्र गोलछा, परेश शाह, अजय बुच्चा, राजेश चोरडिया आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button