अमरावती

घर-घर में मनाई गई भगवान महावीर जयंती

अहिंसा परमो धर्म का दिया संदेश

अमरावती/दि.26 – कोरोना की पार्श्वभूमि पर जैन समाज के 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर जयंती सादगीपूर्ण रुप से मनाई गई. सभी धार्मिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए. जैन समाजबंधुओं ने अपने घरों में रहकर भगवान महावीर की पूजा आराधना कर नवकार मंत्र का जाप किया और घरों की छतों पर खडे होकर थालियां बजाकर शंखनाद किया. हर साल की तरह इस साल भी भगवान महावीर जयंती रविवार को सादगी के साथ मनाई गई.
हर साल महावीर जयंती के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा के साथ विविध धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता था. किंतु इस साल कोरोना की पार्श्वभूमि पर सुबह से ही सभी घरों में पूजा आराधना की गई, मंगल गीत गाए गए, ढोल शंखनाद नगाडों के साथ लोगों ने अपनी-अपनी बालकनियों व छतों पर पहुंचकर भगवान महावीर का स्वागत किया. उसके पश्चात पालने में भगवान महावीर को विराजमान कर एक दूसरे को जन्मदिन की बधाई दी गई साथ ही हर घर के सामने घी के दीप जलाए गए.

महावीर जयंती के उपलक्ष्य में अभिषेक

बुधवारा स्थित जैन मंदिर में भगवान महावीर बहुद्देशीय समिति द्बारा महावीर स्वामी का अभिषेक किया गया साथ ही दिनभर नवकार मंत्र का जाप किया गया. चुनिंदा भाविकों की उपस्थिती में सभी कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. इस अवसर पर भगवान महावीर बहुद्देशीय समिति अध्यक्ष सुधीर काले, योगेश विटालकर, प्रमोद बगते्र, चंद्रकांत मोदी, विजय चवरे, संजय विटालकर, दिलीप नखाते, किशोर नखाते, अनिल सावरकर, मनोज लोखंडे, निरंजन फुकटे, सुरेश डोलस, सुनील तिपट्ट, संदीप फुकटे, नवल फुकटे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button