अमरावतीमहाराष्ट्र

हर्षोल्लास के साथ मनाया भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव

जैन श्वेतांबर बडा मंदिर में आयोजन

* जैन समाज बंधुओं ने लिया उत्साह के साथ सहभाग
अमरावती/दि.6– जैन श्वेतांबर बडा मंदिर में हर साल समाज बंधुओं की उपस्थिति में जैन संघ द्बारा भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव कल्पसूत्र का वाचन कर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस साल भी भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया. हर साल पर्युषण पर्व के दौरान 8 दिन के कार्यक्रम तय रहते है. जिसमें नवयुवक, बालिका, महिला मंडल द्बारा भक्ति संगीत, नाटिका मंचन स्तवन सहित धार्मिक स्पर्धाएं भी ली जाती है. साथ ही भगवान की पूजा अर्चना की जाती है.
बुधवार को मंदिर में सुबह शास्त्रवाचन, कल्पसूत्र का वाचन हुआ और शाम को प्रतिक्रमण संपन्न हुआ. श्री वर्धमान स्वाध्याय संघ के स्वाध्यायी इंदौर के श्री विनितजी मेहता, भवानी मंडी से प्रीतमजी राठोड, चंडीगढ से अरूणजी चतुरमुथा प्रवचन के लिए यहां पधारे हैं और वे कल्पसूत्र का वाचन कर रहे है. भगवान महावीर के जन्म के दृष्टांत श्रावक- श्राविकाओं ने सुनकर धर्म का लाभ उठाया.
भगवान महावीर के जन्म से पूर्व माता त्रिशला देवी ने चौदह स्वप्न देखे थे. हर साल की तरह इस साल भी 14 स्वप्न की बोलियां लगाई गई. गुरूवार को जैन समाज बंधुओं ने उन सपनों को चढावा का लाभ लिया. भगवान महावीर के जन्म वाचन पर सभी जैन समाज बंधुओं ने तन-मन-धन से बोलियों में हिस्सा लिया. 14 सपने की बोली में भगवान का पहला सपना गजवर का लाभ भरत प्रकाश विजय खजांची परिवार ने दिया.
दूसरे स्वप्न ऋषभ का लाभ जसवंतराज लुनिया परिवार ने लिया. तीसरा स्वप्न केसरसिंह का लाभ देवराज गोकुलचंद सुगनचंद बोथरा परिवार ने लिया. चौथा स्वप्न लक्ष्मीजी का लाभ श्री संघ सामूहिक योगदान ने लिया. पांचवा स्वप्न फूलों की माला का लाभ ईशानकुमार सुरेशचंद्र कोचर परिवार ने लिया. छठवां स्वप्न पूर्ण चंद्रमाजी का लाभ सुशीलकुमार मेघराज गोलछा परिवार ने लिया. सातवा स्वप्न सूर्य का लाभ पारसमल चुन्नीलाल चोरडिया परिवार ने लिया. आठवां स्वप्न इंद्रध्वजा का लाभ बहु मंडल अमरावती ने लिया. नववा स्वप्न कुंभपूर्ण कलश का लाभ इन्फ्राटेक आयएनसी के संचालक सिध्दार्थ बोथरा व अंकेश चोरडिया ने लिया. दसवा स्वप्न पद्म सरोवर का लाभ भवानीभाई मोता परिवार ने लिया. ग्यारवें स्वप्न क्षीरसमुद्र का लाभ अमरचंद राजेशकुमार बोकाडिया परिवार ने लिया. बारहंवा स्वप्न देवविमान का लाभ रमेशचंद सुरेशचंद साबद्रा परिवार ने लिया. तेरहवा स्वप्न रत्नों की राशि का लाभ सुगनचंद चोपडा परिवार ने लिया तथा चौदहंवा स्वप्न अग्नि शिखा का लाभ सुभाष चंद्र, जवाहर चंद्र, राजेंद्र चंद्र बुच्चा परिवार ने लिया और धर्म का लाभ उठाया.
पालना झुलाने की बोली का लाभ एड. अशोक मूलचंद बैद परिवार ने लिया. आरती और मंगल दिया का लाभ सुगनचंद चोपडा परिवार ने लिया. इसके पश्चात स्वाध्यायी विनितजी मेहता ने जन्मवाचन कर भगवान महावीर स्वामी के जन्म की घोषणा की. जन्म की घोषणा होेते ही उपस्थित समाज बंधुओं ने ताली बजाकर भगवान महावीर का नाम स्मरण किया और जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस अवसर पर इंदौर से पधारे श्री वर्धमान स्वाध्याय संघ के स्वाध्यायी श्री विनितजी मेहता, भवानी मंडी से पधारे प्रीतमजी राठोड, चंढीगढ से पधारे श्री अरूणजी चतुरमुथा का जैन श्वेतांबर बडा मंदिर एवं दादावाडी संस्था की ओर से शाल, श्रीफल, माला, दुपट्टा प्रदान कर सम्मान किया गया.
इस अवसर पर राजेंद्र बुच्चा ने तीनों स्वाध्यायीयों का शब्द- सुमन से भी सत्कार किया. चंढीगढ से पधारे स्वाध्यायी अरूण चतुरमुथा ने अपनी सुमधुर वाणी में भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया. इस समय गौतम प्रसादी के लाभार्थी देवराज बोधरा परिवार रहे. भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव में सुगनचंद बोथरा, नवीनचंद बुच्चा, मांगीलाल गोलछा, अनिल सुराणा, परेशभाई शाह, कीर्तिभाई मेहता, कीर्तिभाई बाफना, विजय बुुच्चा, अजय बुच्चा, मनीष सकलेचा, जीतेंद्र गोलछा,
प्रमोद बोथरा, विपुलभाई धरमसिह, शांतिभाई गाला, प्रकाशचंद्र कोठारी, कोमल बोथरा, भरत खंजाची, विजय बोथरा, नवीन चोरडिया, राजेश बैद, प्रवीण चोरडिया, राजेश चोरडिया, सिध्दार्थ बोथरा, श्रेणीक बोथरा, अंकेश चोरडिया, परेश बुच्चा, राजेंद्र बुच्चा, शीतल कोठारी, मणिकांतभाई दंड, विमलेश घामेड, राजेश बुच्चा, रोहित बैद, मोहित बैद, अजय भंसाली, प्रमोद बुच्चा, प्रफुल्ल बोथरा, विनय बोथरा, सुशील गोलछा,रोहित गाला, प्रवीण दुग्गड, विजय खजांची, मनीष जीवानी, सरला गोलछा, लता बोथरा, अंजु बुच्चा,
सुशील गोलछा, मीता बुच्चा, लता बाफना, शोभा कोचर, अनिता चोरडिया, संगीता चोरडिया, ममता चोरडिया, चंदा जैन, रूपा भंसाली, नीतू गोलछा, सुशीला खंजाची, छाया शाह, कल्पना चोपडा, मेघा चोपडा, कल्पना बोथरा, चंदा लोढा, मनस्वी सकलेचा, किरण बैद, नेहा बैद, अंकितन लुनिया, डॉ. चोरडिया, हरीश धरमसी परिवार, विनोद सामरा, किरण सामरा, पदम सामरा, रजनीश कोठारी, कुंजल शाह, राहुल भंडारी, हेमंत बोथरा, रवि लोढा, अनिल कोठारी, प्रवीण कोचर, रमेश साबद्रा, हरीश गांधी, प्रेम बोकाडिया, डॉ. रोहित चोरडिया, अमृत मुथा, नरेश चौधरी उपस्थित थे. ऐसी जानकारी नवीन चोरडिया ने दी.
बता दे कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पर्युषण महापर्व की आराधना हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. शनिवार 31 अगस्त को बर्तनबाजार स्थित श्री श्वेतांबर जैन बडा मंदिर तथा दादावाडी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 8 दिवसीय पर्युषण पर्व प्रारंभ हो गये है. पर्युषण पर्व का यह पांचवां दिन था.

लक्ष्मीजी का चढावा, अक्षद, कुश, आहन के नाम रहा ड्रॉ
इस समय लक्ष्मीजी का चढावा अनुष्ठान भी किया गया. जिसके अंतर्गत लॉटरी व्यवस्था से ड्रॉ खोले गए. दो चिठ्ठियां निकाली गई. एक चिठ्ठी स्वाध्यायी विनित जी मेहता, प्रीतम जी राठौड और अरुण चतुरमुथा की निकली. वही दूसरी चिठ्ठी में देवराज बोथरा परिवार के अक्षद, कुश, आहन का ड्रॉ निकला, जिससे बोथरा परिजनों में प्रसन्नता का संचार हुआ.

* सुनील देशमुख ने किए दर्शन
जैन श्वैतांबर बडा मंदिर में पर्युषण पर्व उपलक्ष्य भगवान पार्श्वनाथ के दर्शनार्थी उमड रहे हैं. गुरुवार शाम पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख ने भगवान के दर्शन लाभ प्राप्त किए. इस समय मांगीलाल जी गोलछा और एड. प्रमोद बोथरा आदि उपस्थित रहें.

Back to top button