अमरावती

भगवान महावीर जन्म कल्याणक प्रभात फेरी कल

ओसवाल संघ का आयोजन

अमरावती / दि.३– भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव अंतर्गत मंगलवार ४ अप्रैल को अमरावती के समस्त जैन समाज द्वारा प्रभात फेरी के आयोजन में श्री ओसवाल जैन संघ अमरावती एवं उसके अंतर्गत कार्यरत श्री ओसवाल श्री ओसवाल जैन महिला संघ, श्री ओसवाल जैन नवयुवक संघ, श्री ओसवाल जैन बहु संघ भी सहभागी होने जा रहें हैं. पिछले १० दिनों से शहर में जैन समाज के विविध संघठन के साथ श्री ओसवाल जैन संगठनों की अंतर्गत महिला संघ, बहु संघ, नवयुवक संघ ने १० दिनों से अनेकों विविध विविध कार्यक्रमों को आयोजित किया है. इसी श्रृंखला में समस्त जैन समाज की संस्थाओ के सयुंक्त तत्वाधान द्वारा आयोजित प्रभात फेरी सुबह ७.३० बजे जैन बडा मंदिर बर्तन बाजार अमरावती से शुरू होकर जैन छोटा मंदिर, श्री दिगम्बर मंदिर से होते दही साथ, अम्बागेट होते गाँधी चौक, राजकमल चौक , श्याम चौक, जयस्तंभ चौक होते हुवे जवाहर रोड, जवाहर गेट, सराफा होते हुवे जैन मंदिर में समापन होगा. इस प्रभात फेरी में सभी अपनी सहभागिता दर्शाएंगे.
इस जैन प्रभात फेरी की विशेषता यह होती है कि इसमें किसी तरह हुडदंग नाच गाना न होते केवल धार्मिक भजन स्तवन ही बजते है व भगवान व तीथर्ंकारों का जयकारा ही होता हैं. समस्त जैन समाज की संगठन यह विशेष ख्याल रखते हैं की शहर के जनसमुदाय को, ट्रैफिक, व्यवसायी और प्रशासन को प्रभात फेरी से किसी तरह की कोई तकलीफ ना हो. प्रभात फेरी के मार्ग में समाज की विभिन्न संस्था द्वारा पेय व प्रसाद का आयोजन होता है, व साफसाफाई का विशेष ख्याल रखा जाता हैं.
श्री ओसवाल महिला संघ द्वारा इस जनकल्याणक सप्ताह में गौशाला में गाय के संवर्धन, किडनी की बीमारी से ग्रसित किडनी डायलिसिस हेतु मदद, राजापेठ पर छाछ वितरण उसी तरह बहु संघ द्वारा गर्मी के दिनों में कडी ध्ाूप से बचाने जरूरत मंदो को स्लीपर चप्पल वितरण, गौमाता के लिये चारा व गुड, अंध विद्यालय में भोजन व मिठाई वितरण, गाडगे बाबा वृद्धाश्रम में थाली व ग्लूकोज वितरण, गर्ल्स हॉस्टेल में वेंडिंग मशीन भेट आदि उपक्रम आयोजित किए है. पिछले १० दिनों से शहर में ओसवाल जैन समाज का सबसे बडा संघठन श्री ओसवाल जैन संघ व उसके अंतर्गत कार्यरत महिला संघ, बहु संघ, नवयुवक संघ ने शहर में अनेकों विविध विविध कार्यक्रमों को आयोजन किया. जिसमें श्री ओसवाल जैन संघ के अध्यक्ष संजय आचलिया व सचिव जीतेन्द्र गोलछा के मार्गदर्शन में संघ की अंतर्गत संस्थाओ में महिला संघ अध्यक्ष मंजू गूगलिया, सचिव सुनीता लूनावत के नेतृत्व में विविध उपक्रम चलाए गए. उसी तरह नवयुवक मंडल के निर्मल मुणोत की अध्यक्षता व अंकित बम्बोरिया सचिव के नेतृत्व में पंचपरमेष्टि जैन सिंबॉल घर घर वितरण, प्रभात फेरी में शीत पेय व गर्मी में पक्षियों के लिये मिट्टी के जलपात्र वितरण का आयोजन किया गया था. मंगलवार को निकलने वाली प्रभात फेरी में समस्त श्री ओसवाल समाज की महिलाओं, पुरुषों, युवाओं युवतियों व समस्त बच्चों से समय पर उपस्थित रहने का अनुरोध श्री ओसवाल जैन संघ अमरावती के कार्यकारिणी सदस्य व सभी संगठन के अध्यक्ष व सचिव ने किया हैं.

Related Articles

Back to top button