अमरावती

धूमधाम से मनाया जा रहा भगवान महावीर का जन्मोत्सव

दो दिवसीय जन्मकल्याणक महोत्सव का हुआ शुभारंभ

* विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रम आयोजीत
अमरावती/दि.13– प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान महावीर बहुउद्देशीय समिती द्वारा भगवान महावीर जयंती उपलक्ष्य में 13 व 14 अप्रैल को बुधवारा चौक स्थित हरिभाउ कलोती स्मारक सभागार में अहिंसा के उद्घोषक विश्ववंद्य की 1008 भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव का आयोजन किया गया है.
इस दो दिवसीय आयोजन के तहत आज बुधवार 13 अप्रैल की सुबह 7.30 बजे ध्वजारोहण, सकलीकरण, अंगन्यास, इंद्रप्रतिष्ठा, मंडप प्रतिष्ठा, अभिषेक व पूजन कार्यक्रम हुए. पश्चात अपरान्ह 12.30 से 4 बजे तक बुधवारा स्थित सैतवाल दिंगबर जैन मंदिर में वर्धमान स्त्रोत विधान किया गया. इस समय सौधर्म इंद्र-इंद्राणी के रूप में राजेंद्र व मीना सावलकर सहित सभी समाजबंधू बडी संख्या में उपस्थित थे. वहीं बुधवार की रात 7 से 7.30 बजे तक संगीतमय आरती करने के साथ ही रात 8 से 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत गर्भ व जन्मकल्याणक के दृश्य प्रस्तुत किये जायेंगे.

* कल निकलेगी भव्य शोभायात्रा
वहीं कल गुरूवार 14 अप्रैल को भगवान महावीर की जयंती बडी धूमधाम के साथ मनायी जायेगी. जिसके तहत सुबह 7 बजे राजेंद्र जैन व उनकी टीम द्वारा जन्मकल्याणक दृश्य प्रस्तुत किये जायेंगे. जिसके उपरांत सुबह 7.30 बजे बुधवारा सैतवाल दिंगबर जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. साथ ही पूरा दिन एक से बढकर एक धार्मिक आयोजन होंगे. इन तमाम आयोजनोें की सफलता हेतु आयोजन समिती के अध्यक्ष नंदकुमार काले, सचिव योगेश विटालकर तथा उपाध्यक्ष प्रमोद बगतरे व चंद्रकांत मोदी सहित सभी जैन समाज बंधुओं द्वारा महत प्रयास किये जा रहे है.

Related Articles

Back to top button