अमरावती

हर्षोल्लास व भक्तिभाव के साथ मनी भगवान महावीर की जयंती

शहर में निकाली गई भव्य-दिव्य शोभायात्रा

* विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
* दो दिवसीय जन्मकल्याणक महोत्सव का हुआ विधि-विधान के साथ समापन
अमरावती/दि.14– समूचे विश्व को शांति व अहिंसा का पाठ व संदेश देनेवाले भगवान महावीर की जयंती आज स्थानीय जैन समाज बंधूओं द्वारा बडे हर्षोल्लास व भक्तिभाव के साथ मनाई गई. साथ ही करीब दो वर्ष के अंतराल पश्चात बडे पैमाने पर धार्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए महावीर जयंती के उपलक्ष्य में भव्य-दिव्य शोभायात्रा भी निकाली गई. इसके अलावा शहर में पूरा दिन अलग-अलग स्थानोें पर जैन समाज बंधूओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजीत किये जाते रहे.
इसके तहत आज गुरूवार 14 अप्रैल को सुबह 7 बजे राजेंद्र जैन व उनकी टीम के कलाकारों द्वारा जन्मकल्याणक दृश्य प्रस्तुत किये गये. जिसके उपरांत सुबह 7.30 बजे बुधवारा परिसर स्थित सैतवाल दिगंबर जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो गांधी चौक, राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, महावीर मंदिर, जवाहर गेट व भाजीबाजार होते हुए बुधवारा परिसर स्थित हरिभाउ कलोती स्मारक भवन पर पहुंची. जहां पर इस शोभायात्रा का विधि-विधानपूर्वक समापन किया गया. जिसके उपरांत प्रात: 9 बजे स्थानीय जयस्तंभ चौक परिसर स्थित अहिंसा स्तंभ पर ध्वजवंदन व ध्वज गीत का कार्यक्रम आयोजीत हुआ. जिसके उपरांत सुबह 10.30 बजे बुधवारा परिसर स्थित हरिभाउ कलोती स्मारक में भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा का अभिषेक कर अष्टक व आरती की गई. तदोपरांत अपरान्ह 12 से 3 बजे तक दहीसाथ चौक स्थित रतनभवन में महाप्रसाद का आयोजन हुआ. जिसके उपरांत अपरान्ह 3.30 से 4.30 बजे तक बुधवारा परिसर स्थित सैतवाल दिगंबर जैन मंदिर में रंगोली स्पर्धा का आयोजन किया गया. इसके साथ ही जानमती नेवी महिला मंडल द्वारा आयोजन स्थल पर सुबह 7 से अपरान्ह 4 बजे तक आयोजन स्थल पर ही भव्य प्रदर्शनी व बिक्री का आयोजन किया गया. जिसमें अनेकों समाजबंधुओं ने हिस्सा लिया.


* जगह-जगह हुआ शोभायात्रा का भावपूर्ण स्वागत
आज सुबह बुधवारा परिसर से निकाली गई शोभायात्रा का नगरभ्रमण के दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर जल्लोशपूर्ण तरीके से स्वागत किया गया. गांधी चौक परिसर में भारतीय जनता पार्टी व अंकित चुंबले मित्र परिवार की ओर से शोभायात्रा में शामिल भाविक समाजबंधुओं को अल्पाहार वितरित किया गया.

*जयस्तंभ पर हुआ महावीर पाणपोई का शुभारंभ
भगवान श्री महावीर जयंती के उपलक्ष्य में जयस्तंभ चौक परिसर में गांधी पुतले के पीछे स्थापित अहिंसा स्तंभ के निकट हर वर्ष की भांति जैन समाज बंधुओं द्वारा महावीर पाणपोई स्थापित की गई. जिसका आज समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में विधि-विधानपूर्वक शुभारंभ भी किया गया. इस अवसर पर समाज के गणमान्यों ने स्वयं इस पाणपोई में सेवा दी. साथ ही शोभायात्रा में शामिल समाजबंधुओं ने तीर्थ-प्रसाद के तौर पर इस पाणपोई के जल का सेवन किया.

* विभिन्न वृध्दाश्रमों में किया गया भोजनदान
भगवान श्री महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज द्वारा जेवड नगर वृध्दाश्रम, मातोश्री वृध्दाश्रम, संत गाडगेबाबा वृध्दाश्रम, मधुबन वृध्दाश्रम सहित धामणगांव रेलवे स्थित अरिहंत निवासी अपंग छात्रावास व अपंग निराधार निवासी सेवा आश्रम में भोजनदान का कार्यक्रम आयोजीत किया गया. जिसमें समाज के विभिन्न दाताओं द्वारा वृध्दों, दिव्यांगोें व निराश्रितों को बडे प्रेम पूर्वक भोजना कराया गया.

Related Articles

Back to top button