अमरावती

भगवान महावीर की जीवन गाथा पर आधारित प्रश्नमंजुषा

प्रश्नमंच व अंताक्षरी प्रतियोगिता में आचार्य टीम रही अव्वल

* ओसवाल महिला संघ का महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव
अमरावती/ दि.13 – तीर्थाकंर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर ओसवाल महिला संघ व्दारा बडनेरा मार्ग स्थित दादावाडी में जीवन गाथा महावीर की विषय पर आधारित प्रश्नमंच अंताक्षरी स्पर्धा का आयोजन किया गया. कुछ छह टीमों ने इस प्रतियोगिता में सहभाग लिया. प्रतियोगिता में आचार्य टीम ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. द्बितीय पुरस्कार साधु टीम व तृतीय पुरस्कार चतुर्विध संघ ने जीता. अन्य सहभागी टीमों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए.
हर एक टीम ने चार सदस्यों का समावेश था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ओसवाल संघ के अध्यक्ष राजेंद्र बुच्चा, बडे मंदिर के सचिव नविन चोरडिया, प्रतिभा संकलेचा आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे. प्रश्नमंच अंताक्षरी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनिता भंसाली, संगीता चोरडिया, नीतू गोलेच्छा, कार्याध्यक्ष ममता कर्नावट, सचिव रुपा भंसाली, कोषाध्यक्ष अनिता चोरडिया ने जिम्मेदारी संभाली. स्पर्धा का परिक्षण संगीता सावला, साधना कोठारी, अरुणा वैद्य ने किया. सभी छह टीमों ने अपने ज्ञान के माध्यम से कार्यक्रम का लाभ लिया तथा सभी उपस्थितों ने प्रश्नमंच अंताक्षरी का आनंद उठाया. इस अवसर पर राजेश भंसाली, जीतू गोलछा, अजय भंसाली, दुर्गेश बुच्चा, सुदर्शन भंसाली, प्रविण चोरडिया, गौतम भंसाली, निरज सावला, सुरेश मुणोत, पियुष कोठारी, रानी बुच्चा, प्रेमलता भंसाली, ममता भंसाली, नम्रता मुणोत, नुपुर भंसाली, शुभा चोरडिया, किरण वैद्य, चंदा वैद्य, लता बोथरा, मंजू बोथरा, सरिता सकलेचा, श्वेता चोपडा, रेखा सामरा, उषा समारा, निलम भंसाली, ममता चोरडिया, अरुणा लोढा, मंजू भंडारी, नूतन सामरा, आरती मुथा, कांता खिवनसरा सहित ओसवाल महिला संघ के सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button