अमरावती

भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा का हुआ जल्लोषपूर्ण स्वागत

अरुणाचल में बन रही विशालकाय प्रतिमा के लिए समाजबंधुओं को आमंत्रित करने निकली है यात्रा

* अमरावती आगमन पर पुरोहित परिवार के आवास पर हुई अगुवानी
अमरावती/ दि.21 – कांची कामकोठी से निकलकर महाराष्ट्र होते हुए जयपुर जाने हेतु निकली भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा का विगत शनिवार 19 नवंबर को अमरावती आगमन हुआ. नागपुर से चलकर अमरावती होते हुए अकोला की ओर जाने वाली इस यात्रा और यात्रा में शामिल अमृत भारत रथ का स्थानीय ब्राह्मण समाजबंधुओं ने शहर में जल्लोषपूर्ण स्वागत किया. साथ ही पुराना एमआईडीसी परिसर स्थित पुरोहित परिवार के निवास स्थान पर इस यात्रा की शानदार अगुवानी करने के साथ ही रथ में विराजित भगवान परशुराम की प्रतिमा का पूजन किया गया. जिसके उपरांत यह रथयात्रा अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हुई.
बता दें कि, देश के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थित परशुराम कुंड के पास भगवान परशुराम के भव्य दिव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही इस मंदिर में भगवान परशुराम की 51 फीट उंची विशालकाय प्रतिमा भी स्थापित की जा रही है. यह भगवान परशुराम की पंचधातु से बनी देश में अपनी तरह की पहली विशालकाय प्रतिमा है. साथ ही सरकार ने परशुराम कुंड परिसर के विकास हेतु बडे पैमाने पर निधि प्रदान की है और हाल ही में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इस मंदिर के निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया है. ऐसे में इस मंदिर के निर्माण कार्य की जानकारी देने और मंदिर के निर्माण में सभी समाजबंधुओं से सहयोग प्राप्त करते हुए उन्हें श्री क्षेत्र परशुराम कुंड के दर्शन करने हेतु आमंत्रित करने के उद्देश्य से हाल ही में कांची कामकोठी से जयपुर तक अमृत भारत रथयात्रा निकाली गई है. जिसे भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा का भी नाम दिया गया है. इसी यात्रा का गत रोज नागपुर से निकलकर अमरावती होते हुए अकोला की ओर जाना हुआ और जिस समय यह यात्रा अमरावती पहुंची, तो स्थानीय ब्राह्मण समाजबंधुओं ने इस यात्रा का जल्लोषपूर्ण स्वागत किया. इस अवसर पर इस यात्रा की पुराना एमआईडीसी मार्ग स्थित पुरोहित परिवार के आवास पर शानदार व भावभीनी अगुवानी की गई.
इस अवसर पर स्थानीय ब्राह्मण समाज की ओर से हनुमानदास मानका, देवदत्त जोशी, बालकिसन पाण्डेय, श्यामसुन्दर शर्मा, विजय जोशी, शुभम शर्मा, भागीरथ तिवारी, करण शर्मा, पंकज पुरोहित, पवन पुरोहित, राजकुमार मानका, महेश मानका, गणेश पुरोहित, नितेश पाण्डेय, राजेश शर्मा, जीतू शर्मा, गणेश शर्मा, विक्की शर्मा, मनीष चौबे, विजय तिवारी, राज दुबे, बबलू तिवारी, मनीषा दीक्षित सीमा चौबे, मीना चौबे, तारा जोशी, सरोज पुरोहित, पुष्पा मानका, रंजना मानका, मंजू तिवारी, अलका शर्मा, सुषमा शर्मा, रंजना महर्षि, क्षमा तिवारी, रेखा शर्मा, लोकेश्वरी शर्मा, भाग्यश्री टोलीवाल, उमा शर्मा, हेमा शर्मा, स्वाती पुरोहित, सरिता पुरोहित, प्रीति मानका, रामगोपाल पुरोहित, प्रमोद जोशी, ममता जोशी, विश्वास शिदोरे, माणिक शिदोरे, सतीश ढोक, चित्रा ढोक, प्रदीप व्यवहारे, अनिता व्यवहारे, राधेश्याम शर्मा आदि सहित अनेकों ब्राह्मण समाजबंधु उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button