अमरावतीफोटो

जयघोष के बीच निकाली गई भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा

अमरावती– स्थानीय राठी नगर, सरस्वती कॉलोनी परिसर स्थित रुख्मिणी व्दारकाधिश अध्यात्मिक संस्कार केंद्र ईस्कॉन व्दारा इस वर्ष भी आज बुधवार 6 जुलाई की सुबह 10 बजे इर्विन चौक परिसर से भव्य दिव्य भगवान जगन्नाथ रथयात्रा निकाली गई. पूरा परिसर हरे रामा हरे कृष्णा जयकारे से गुंज उठा. भक्तिमय वातावरण में रथयात्रा निकाली गई. रथयात्रा में अमरावती शहर के अलावा देश विदेश के भक्तों ने भाग लेकर पुण्यलाभ लिया.

Back to top button