* मोैसीबा के यहां आचार्य निवास पहुंचे भगवान
अमरावती/ दि.2- इस वर्ष भी भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य दिव्य रथयात्रा स्थानीय रंगारी गली स्थित जगदीश मंदिर से निकाली गई. शुुक्रवार की शाम 4 बजे बाजे गाजे के साथ उपस्थित भक्तों ने रस्सी खिचकर नगर भ्रमण करते हुए जिला बैंक, हनुमान मंदिर होते हुए सक्करसाथ चौक, जवाहर गेट, प्रभात चौक, सरोज चौक, जयस्तंभ चौक मार्ग से होकर मालाविय चौक स्थित मौसीबा के यहां आचार्य निवास पहुंची. आगामी 10 जून तक भगवान विश्राम करेंगे. श्रद्धालु उनका यहीं दर्शन लाभ ले पायेंगे.
बता दे कि, जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव नाम से यह विख्यात है. इसी दिन ऐसी ही रथयात्रा जगन्नापुरी, अहमदाबाद, रायपुर, कोलकात्ता में आयोजित की जाती है. अमरावती में भी भव्यदिव्य रथयात्रा आयोजित की जाती है. श्री जगन्नाथजी का करीनदान आचार्य और चम्पाबाई आचार्य ने 150 वर्ष पहले अमरावती के रंगारी गली में यह मंदिर बनवाया था. विश्वस्त आचार्यजी के हस्ते मूर्ति की स्थापना की गई थी. यहां रथयात्रा खिचने की प्रथा पिछले 125 वर्षों से चली आ रही है. पुरानी मान्यता के अनुसार रथ व्दारा भगवान जगन्नाथजी निकलते है और अपनी मौसीबा के घर रुकते है. 10 दिन उनका विश्राम आचार्य निवास में ही रहेगा.
इस भव्यदिव्य रथयात्रा के आयोजन में जगन्नाथ मंदिर के ट्रस्टी लता आचार्य, हेमंत आचार्य, पद्मा आचार्य भूमित्व आचार्य, खुशबी आचार्य का योगदान है. रथयात्रा में अशोक जोशी, दीपक अग्रवाल, उमेश सेवक, घनश्याम वर्मा, जयभोले खंडेलवाल, बल्की पांडे, संजय चांगनी, लता आचार्य, विजया निमावत, खुशबू आचार्य, तारा चांगनी, छाया देशमुख, आशा सेवक, घनश्याम वर्मा, भोंदूलाल सोनी, जय वर्मा, चंद्रशेखर जोशी, सुप्रिया खत्री, चंचल खत्री, रवि चांगनी, ज्योती चांगनी, अंजू गुप्ता, कल्पना साबले, सरोज चांगनी, अंजली चांगनी, रेखा निनारे, छाया शर्मा, शिला खंडेलवाल, अलका खंडेलवाल, शोभा राठी, अलका राठी, प्रकाश पुनिया, जवाहरलाल व्यास, संजय पुरोहित, शरद पोहलकर, पुरुषोत्तम राठी, अल्केश साहू, संजय अग्रवाल, हरिश शिंदे, अजय अग्रवाल, राहुल चुडिवाला, नितेश पांडे, दिपक अग्रवाल, कमल सोनी, चंदू दायमा, कैलाश तिवारी, ताराचंद जोशी, कैलाश जोशी आदि का समावेश था.