अंबानगरी में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
शर्मा परिवार व्दारा बनाई गई झाकी बनी आकर्षण का केंद्र
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – अंबानगरी में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. हर साल की तरह इस साल भी जवाहरगेट परिसर में आज भी कुछ ऐसे परिवार है जो परंपरागत भगवान श्रीकृष्ण की झांकियों का निर्माण कर भगवान श्रीकृष्ण का श्रद्धा और उत्साह के साथ जन्माष्टमी पर्व पर स्वागत करते है. अंबानगरी स्थित जवाहर गेट परिसर के रहने वाले पंडित फूलचंद शर्मा परिवार व्दारा बनाई गई झाकी इस साल आकर्षण का केंद्र बनी. जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.
कोरोना काल में जहां हर कोई अपने आप को समिति रखकर तीज त्यौहार मना रहे है. वहीं शर्मा परिवार व्दारा अपनी परंपरा का जतन करते हुए इस साल भी जन्माष्टमी पर्व को यादगार बनाया. पंडित फूलचंद शर्मा परिवार व्दारा आठ दिन की कडी मेहनत से भगवान कृष्ण की सुंदर झांकी का निर्माण किया गया. जिसमें 21 राधा-कृष्ण व्दारा गोपियों के साथ रासलीला का वर्णन किया गया. इसके अलावा भगवान श्रीकृष्ण को विविध पंचपकवानों का भोग लगाया गया. भगवान के जन्म पर भजनों की धुन पर सभी ने नाचते हुए एक दूसरे को कृष्ण जन्म की बधाई दी. इस अवसर पर शर्मा परिवार के जेष्ठ पंडित फूलचंद शर्मा, विमला शर्मा, रेणु शर्मा, दिपक शर्मा, संजय शर्मा, कविता भाटी, पूनम भाटी के साथ कृष्णभक्त उपस्थित थे.