
अमरावती/दि.4-स्थानीय किरण नगर परिसर स्थित श्रीराम पंचायत मंदिर से बुधवार को सुबह 8.30 बजे भगवान श्रीराम की पालकी निकाली गई. इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे से परिसर गू ंज उठा था. शिवसेना महिला इकाई जिलाध्यक्ष नमिता तिवारी के हाथों पालकी का पूजन कर यात्रा की शुरूआत की गई. परिसर के नागरिकों के घर के सामने रंगोली निकालकर पालकी का स्वागत व पूजन किया. इस दौरान अलग अलग झाकियां भी तैयार की गई थी. जो कि श्रध्दालुओं के लिए आकर्षक का केंद्र साबित हुई. पालकी यात्रा में संस्था के सचिव राम महाजन, श्रीकांत कायकर, डॉ. रत्नपारखी, सुखदा देशपांडे, बिना मित्रा, अरूणा पांडे, प्राचार्य चंदनपाट, संजय भगत आदि सहभागी हुए थे. श्रीराम पंचायत समिति को पालकी भेंट-पालकी यात्रा के लिए श्रीराम पंचायत मंदिर को स्व. पंडित छबीनाथ तिवारी की स्मृति में नमिता विजय तिवारी की ओर से पालकी भेंट दी गई. इस पालकी में भगवान श्रीराम की मूर्ति स्थापित कर पालकी यात्रा निकाली गई.