भगवान विष्णु की कृष्णावतार लीला सार्वधिक आनंददायी
कथावाचक हिंमाशुभाई शास्त्री का प्रतिपादन
* महेश भवन में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का छठवां दिन
अमरावती/ दि.31– श्रीमद भागवत कथा में भगवान विष्णु के 24 अवतारों का वर्णन किया गया है. लेकिन जिस प्रकार की लीलाएं भगवान विष्णु ने कृष्णावतार में की है. व अन्य किसी भी अवतार में देखने नहीं मिलती. इनके इस रूप में असीम आनंद की प्राप्ती होती है, ऐसा प्रतिपादन रतलाम निवासी कथाकार हिंमाशु भाई शास्त्री ने व्यक्त किए.
स्थानीय बडनेरा मार्ग पर स्थित महेश भवन में मंगलवार से श्रीमद वल्लभाचार्य कुलावंतश गो. 1008 पुरूषोत्तमलाल महाराज श्री (राजू बाबाश्री) की आज्ञा एवं आशीर्वाद से श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है. जिसमें कथा के छठवें दिन कथा का श्रवण हिमांशुभाई शास्त्री करवा रहे थे. कथा के छठवें दिन पुष्टि मार्ग के कथाकार हिंमाशुभाई शास्त्री ने गोवर्धन पूजा के पश्चात ब्रज में इंद्रदेव ने किस प्रकार वर्षा करवाई और भगवान कृष्ण ने अपनी एक उंगली पर लगातार सात दिनों तक गोवर्धन पर्वत को उठाकर भक्तों की रक्षा की.
अंत में इंद्र को प्रभुलीला समझ आते ही उन्होंने ठाकुरजी के चरणों में जाकर माफी मांगी. जिससे इंद्र का अभिमान चूर-चूर हो गया. साथ ही रासलीला, महारास की प्रस्तुति, कंस वध तक की कथा सुनाई. उग्रसेन को रिहा कर उनका राजतिलक किया गया. कथा के अंत में श्रीकृष्ण रूक्मिणी विवाह हुआ. जिसमें वर-वधु पक्ष की ओर से कमलकिशोर राठी, प्रमिला राठी, डॉ. हरिश व विजया राठी, राजेंद्र व प्रभा राठी, शाम व मंगला राठी, सुरेश व उर्मिला राठी, सतीश व किरण राठी, प्रकल्प व सपना राठी के साथ रूक्मिणी महिला मंडल की सखियों ने सहभाग लिया.
कथा में जयकुमार मूंधडा, स्नेह मूंधडा, लक्ष्मी मूंधडा, गिरधारीलाल मूंधडा, लालजी मूंधडा, पुष्पा मूंधडा, निमिष बियानी, डॉ. श्वेता बियानी, डॉ. उमाकांत मूंधडा, डॉ. एकता मूंधडा, गोविंदास दम्माणी, देवीकिसन लढ्ढा, गोकुलेश दम्माणी, डॉ. ब्रजेेश दम्माणी, पूजा दम्माणी, राशि दम्माणी, शकुंतला दम्माणी, छाया दम्माणी, प्रमोद दम्माणी, प्रीति दम्माणी, श्यामसुंदर दम्माणी, संगीता दम्माणी, आशा दम्माणी, उमा दम्माणी, कविता लढ्ढा, विजयकुमार चांडक, अनिता चांडक, श्यामादेवी दम्माणी, प्रेमनगर दम्माणी, लता मूंधडा, राम प्रकाश गिल्डा, आनंद दम्माणी, एड. आर. बी. अटल, गोविंद राठी, कन्हैया पच्चीगर, राजेंद्र पारेख, मन्नूभाई जव्हेरी, जयकिसन दम्माणी, आशीष करवा, हरीश संतोषिया, राजू संतोषिया, ग्वालदास लखोटिया, कमलकिशोर राठी, भगवानदास जाजू, अशोकभाई सराफ, सुरेश दम्माणी, डॉ. आर. बी. सिकची, नंदकिशोर लोहाणा, दिलीप करवा, डॉ. हरीश राठी, सुनील मालपानी, राजेश चांडक, विजय बुच्चा, नीेलेश दम्माणी, महेश गट्टानी, सुरेश दम्माणी, विजयकुमार भट्टड, राजेश डागा, उमेश, महेन्द्र, रामप्रकाश गिल्डा, सतीशभाई मकवाना, पवन लढ्ढा, महेश श्रॉफ, एड. शंकरलाल राठी, केशवभाई सेठ, किरण सामरा, विनोद डागा, विनोद सिकची आदि उपस्थित थे.्