अमरावतीमहाराष्ट्र

कौंडण्यपुर में उत्साह से मनाई प्रभू विश्वकर्मा की जयंती

केंद्र सरकार के योजना संबंध में की जागरूकता

अमरावती/दि.26-सुतार समाज के आराध्य प्रभू श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर श्री क्षेत्र कौंडण्यपूर के श्री प्रभू विश्वकर्मा सुतार समाज मंडल की ओर से 22 फरवरी को प्रभू विश्वकर्मा की जयंती उत्साह से मनाई गई. सर्वप्रथम सुबह मूर्ति अभिषेक हुआ. इसके उपरारांत महाआरती की गई. संस्था के मार्गदर्शक अजाबराव खानझोडे, ज्येष्ठ मार्गदर्शक चंद्रशेखरराव पवित्रकार, संस्था के अध्यक्ष श्रीराम पुंडेकर, जिला समन्वय सुतार समिति के कार्याध्यक्ष वीरेंद्र दरवलकर, सचिव उमेश अमालकर, कोषाध्यक्ष दिनेश पुसदकर, मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोरेश्वरराव खेडकर के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस समय समिति की ओर से सभी मान्यवरों का शॉल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. प्रस्तावना अध्यक्ष श्रीराम पुंडकर ने रखी. पूर्व अध्यक्ष मोरेश्वरराव खेडकर ने मनोगत में प्रभू श्री विश्वकर्मा की महती बताई. कार्यक्रम का संचालन अक्षय पुंडेकर व आभार प्रदर्शन मंडल के विश्वस्त अमोल पुंडेकर ने किया. कार्यक्रम में ह. भ. प. ज्ञानेश्वर महाराज चांदुरकर का काले का कीर्तन संपन्न हुआ. इस अवसर पर हरिदास शेंडे, सुधाकरराव राऊत, रमेशराव खराशे, विकासराव बोरेकर, संजयराव राऊत, रुपेश तसरे, आनंदराव गभणे उपस्थित थे. उपस्थित सभी समाजबंधुओं एवं भक्तों ने महाप्रसाद का लाभ लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने सभी पदाधिकारी व विश्वस्तों समेत अंकुश पुंडेकर, विनोदराव खेडकर, तंटामुक्ति अध्यक्ष अंकुश देऊलकर, विकासराव खेडकर, भुजंग अवजेकर, स्वप्नील खेडकर, कुणाल पुंडेकर ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button