अमरावतीमुख्य समाचार

इलेक्ट्रीक वाहनों की डीलरशीप पाने के चक्कर मेें गवाएं 17 हजार

गाडगे नगर पुलिस थाने में अपराध दर्ज

अमरावती/ दि. 10 – शहर के एक युवक को इलेक्ट्रीक वाहनों की डीलरशीप पाने के चक्कर में 17 हजार रुपए गंवाने पड गए है. जिसकी शिकायत सायबर सेल में दर्ज करने के बाद गाडगे नगर पुलिस ने भी अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार शहर के आयएमए हॉल के नजदीक रहने वाले निशिल जैन को 28 से 29 सितंबर के दरमियान मोहित नामक व्यक्ति ने टोल फ्री नंबर 18002570070 से संपर्क किया और इंटरनेट के जरिये इलेक्ट्रिकल वाहन की डिलेवरी की जरुरत रहने पर गुगल फार्म पर लिंक का एसएमएस है. जिसपर संपूर्ण जानकारी भेजने की जानकारी दी. निशिल जैन ने संपूर्ण जानकारी पैनकार्ड, आधारकार्ड व अन्य दस्तावेजों के साथ भरकर भेज दी. इसके बाद आरोपी ने फिर से इलेक्ट्रीक डिलरशीप के लिए 17 हजार 500 रुपए भेजने की बात कही. जिसके बाद निशिल ने ऑनलाइन पैसे भेज दिये. इसके बाद फिर से आरोपी ने ऑनलाइन पैसों की डिमांड की. जिसके बाद निशिल ने टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया तो वह बंद नजर आया. इसके बाद आरोपी ने फिर से निशिल को फोन किया. तब आरोपी ने बताया कि कुछ तकनीकी की दिक्कते है. इसलिए फिर से पैसे ट्रान्सफर करेें, लेकिन तब निशिल के ध्यान में आया कि, आरोपी ने उसके साथ ऑनलाइन ठगी की है. जिसके बाद 9 नवंबर को सायबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. सायबर पुलिस ने अपराध दर्ज कर रिपोर्ट की प्रति गाडगे नगर पुलिस थाने में भेज दी. गाडगे नगर पुलिस ने धारा 66 (ए), तकनीकी अधिनियम 2008, उपधारा 420, 419 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button