कर्मियों की हडताल से रापनि को करोडों का नुकसान
निजी ट्रैवल्स चालकों ने भी कर दी किराये में वृध्दि
अमरावती/यवतमाल/चंद्रपुर/गोंदिया/भंडारा/दि.9 – बीते कुछ दिनों से राज्य परिवहन निगम कर्मचारियों व्दारा हडताल शुरु की गई है. वह हडताल सोमवार को भी जारी रही. इस हडताल के कारण राज्य परिवहन निगम को करोडों रुपयों का नुकसान उठाना पड रहा है. अमरावती में एसटी के पहिये थमने का लाभ उठाते हुए निजी ट्रैवल्स चालकों ने अपनी बसों के किराए में भारी वृध्दि कर दी है.
वहीं वर्धा विभाग के पांच डिपो की हडताल से अब तक वर्धा रापनि को 2 करोड 64 लाख का नुकसान उठाना पडा है. यवतमाल जिले में भी कुछ दिनों से 50 से 60 प्रतिशत बसेस चल रही थी. अब कर्मचारियों की हडताल के कारण वह भी बंद हो चुकी है. माल ढुलाई भी रुकने से व्यापारी क्षेत्र को भी भारी झटका लगा है. चंद्रपुर विभाग के 4 डिपो से एक भी बस नहीं निकली और न ही कही से बस आ सकी. सोमवार को तेलंगना की बस ने चंद्रपुर बस स्टैंड में प्रवेश करने के पहले ही कर्मचारियों ने बस को रोक दिया. गडचिरोली में अब तक राज्य परिवहन निगम को करीब 2 करोड 18 लाख रुपए का नुकसान उठाना पडा है. गोंदिया डिपो के 230 ड्राइवर व कंडक्टर, तकनीकी कर्मचारी हडताल में सहभागी हुए है. इसलिए डिपो से कोई भी बस नहीं छूट नहीं रही है.