मोर्शी/ दि. 7-भिवकुंडी में पाटनाका नाले पर स्थित बांध फुटने से किसानों की फसलों का बडा नुकसान हुआ है. राज्य के जनसंपदा विभाग अमरावती द्बारा भिवकुंडी स्थित पाटनाका नाले पर सीमेंट बांध का निर्माण मई महिने में 40 लाख रूपये की लागत से किया गया था. मंगलवार को सुबह जोरदार बारिश के चलते बांध फुट गया. जिससे किसानों की फसलों का नुकसान हुआ.
बांध का पानी किसान अशोक उईके के खेत में जमा होने से संतरा फसल का बडे प्रमाण में नुकसान हुआ. किसानों ने मोर्शी उपविभागीय अधिकारी नितीन हिंगोले से शिकायत कर जल संपदा विभाग से नुकसान भरपाई की मांग की है.
* अधिकारियों की लापरवाही
भिवकुंड में बांध का काम शुरू रहते समय संबंधित किसानों ने इसकी जानकारी वरूड के लघु पाटबंधारे विभाग शाखा अभियंता व मध्यम व लघु पाटबंधारे विभाग पर अचलपुर के कार्यकारी अभियंता से नाले के किनारे जमा मलमा किसानों के खेतों की मेड पर डालने की विनती की थी. किंतु संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसानों का इतना बडा नुकसान हुआ है.