अमरावती

अंजनगांव सुर्जी तहसील में बेमौसम बारिश के कारण पानपिंपरी फसल का नुकसान

काली रहने वाली पानपिंपरी धूप के अभाव में हुई सफेद

अंजनगांव सुर्जी/दि. 30– पिछले दो दिनों से संपूर्ण महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश हो रही है. जिले के अंजनगांव सुर्जी में भी हुई बेमौसम बारिश के कारण किसान संकट में आ गए हैं. विशेष यानी बडी मेहनत से पिछले एक साल से कर्ज लेकर पानपिंपरी वनौषधी की फसल तैयार की गई, लेकिन मुहाने पर आई फसल अचानक हुई बेमौसम बारिश के कारण नष्ट होने की कगार पर है. जिससे किसानों का भारी नुकसान हुआ है. धूप के अभाव में काली पानपिंपरी सफेद हो गई है. इस कारण इस फसल का दर्जा कम हुआ है. इस कारण लगाया गया खर्च निकालना भी कठिन हो गया है.
शुरुआत से ही हर वर्ष से इस वर्ष बारिश काफी कम हुई थी. लेकिन थोडी बहुत प्रमाण में नमी रही जमीन पर किसानों ने कडी मेहनत से फसल को बडा किया और कम मात्रा में ही फसल उत्पादन करने का प्रयास जारी रहते इस बेमौसम बारिश के कारण पानपिंपरी, केले, कपास सहित अन्य फसलें खतरे में आ गई है. वर्तमान स्थिति में पानपिंपरी यह वनौषधी फसल बेमौसम बारिश के कारण पूरी तरह झूकने लगी है. कपास भी बारिश के कारण गीला होने से नष्ट होने की कगार पर है. पानपिंपरी यह वनौषधी फसल किसान 12 माह में लेते हैं. लेकिन पानपिंपरी की यह फसल हाथ लगने के पूर्व ही इस तरह तबाह हो गईतो किसानों ने क्या करना, ऐसा प्रश्न किसानों में निर्माण हो गया है. यह वनौषधी फसल नागरिकों के स्वास्थ्य से संबंधित है, लेकिन शासन की गलत नीति के कारण और निसर्ग व अनियमितता के कारण पहले से ही उचित दाम न मिलने से पानपिंपरी उत्पादक किसान इस बेमौसम बारिश से काफी संकट में आ गए है. वर्तमान स्थिति में हुई बेमौसम बारिश के कारण हुए नुकसान के कारण शासन व्दारा तत्काल नुकसान भरपाई देने की मांग किसानों व्दारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button