अमरावती

6 प्रतिशत ब्याज के लालच में 5.30 लाख का चूना

एफवीएम एडवायजर कंपनी व स्वप्निल घोरमाडे पर मामला दर्ज

अमरावती/ दि. 9- 6 प्रतिशत का ब्याज दर का लालच देकर 5 लाख 30 हजार का चूना लगाने का मामला मोर्शी के आसरानी लेआउट में उजागर हुआ. पुलिस स्टेशन मोर्शी में उदय विनोदराव मोरे में शिकायत दर्ज कराई गई. गांव के लोगों को आरोपी स्वप्निल उर्फ विवेक मधुकर घोरमाडे (मोर्शी) ने एफवीएम कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने का बताकर 6 प्रतिशत ब्याजदर मिलने का लालच दिखाकर फिर्यादी से 5 लाख 30 हजार की ठगी कर ली. ये बात फिर्यादी के ध्यान में आते ही शिकायतकर्ता ने मोर्शी पुलिस स्टेशन में स्वप्निल उर्फ विवेक मधुकर घोरमाडे (40, गजानन कॉलनी, मोर्शी) और एफवीएम अडवाइजर कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
इस मामले को मोर्शी पुलिस ने गंभीरता से लेते ही मामले की जांच शुरू की है. मोर्शी पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज किया है. आगे की जांच मोर्शी पुलिस कर रही हैं.

 

Related Articles

Back to top button