* सावधानी बरतने की जरूरत
अमरावती/दि.31- किसी व्यक्ति को अगर खुशबू या दुर्गंध नहीं आ रही तो ये बीमारी का संकेत हो सकते हैं. सुगंध या दुर्गंध आने पर आमतौर पर व्यक्ति द्वारा भाव व्यक्त किया जाता है. यदि ऐसा न होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना जरूरी है. महिलाओं में सुगंध अथवा दुर्गंध न आने की बीमारी बडे पैमाने पर दिखाई देती है.साथ ही यह बीमारी बुजुर्गों में भी देखी जाती है. एलर्जी, साइनस की समस्या, नाक या नाक की हड्डी का बढ़ना, नाक में मांस का बढ़ना, हार्मोनल असंतुलन, बुढ़ापे में डिमेंशिया या अन्य न्यूरोलॉजिकल समस्याएं गंध की कमी के कारण हैं. तथा कुछ दवाइयों के प्रभाव के कारण भी गंध लेने की क्षमता कम हो सकती है.
* …तो डॉक्टर को दिखाओ
नाक की हड्डी बढ़ने, नाक बंद होने, एलर्जी होने, खुशबू और दुर्गंध न पहचान पाने, सिर पर चोट लगने से चोट लगने पर डॉक्टर के पास जाएं.
* खुशबू और दुर्गंध को जानना चाहिए
शरीर में मुख्यतः पांच प्रकार की गंध होती है. गंध का संबंध नाक से बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए खुशबू और दुर्गंध को महसूस करना जरूरी है.
खुशबू या गंध का न आना बीमारी का संकेत हो सकता है. एलर्जी के कारण या नाक में मांस बढने से के कारण सूंघने की क्षमता कम हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि इसे डॉक्टर को दिखाएं और उचित इलाज कराएं. नाक से संबंधित कोई भी बीमारी होने पर विशेषज्ञ से सलाह लें.
-डॉ. मंगेश मेंढे, ईएनटी विशेषज्ञ
कोविड काल में गंध व स्वाद की क्षमता कम होने के कई मामले सामने आए थे.गंध न आना यह बीमारी का लक्षण है.महिलों तथा बुजुर्गों में इसका प्रमाण अधिक होता है. इस संदर्भ में डॉक्टरों को दिखाकर सही जांच होने के बाद औषधोपचार किया जा सकता है. इस बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर मरीजों ने तुरंत उपचार कराना चाहिए.
-डॉ.विनोद पवार,
ईएनटी विशेषज्ञ