अमरावती

मराठी विषय की अनदेखी से विद्यार्थियों का नुकसान

मराठी शाला संस्था चालक संघ का प्रतिपादन

मुंबई/ दि.१० – 11 वीं कक्षा में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में मराठी विषय की अनदेखी की गई. जिसमें लाखों विद्यार्थियों का नुकसान है ऐसा प्रतिपादन मराठी शाला संस्था चालक संघ ने व्यक्त किया. सरकार व्दारा 11 वीं की परीक्षा में प्रवेश लेने के लिए इस बार सामायिक प्रवेश परीक्षा लेने की घोषण की है. परीक्षा में मराठी विषय को हटा दिया गया है और परीक्षा में अंग्रेजी, गणित, समाजशास्त्र व विज्ञान विषयों का समावेश किया गया. सरकार व्दारा लिए गए इस निर्णय का राज्यभर में विरोध शुरु हो चुका है.
25 जून को मराठी शाला संस्था चालक संघ ने यह बात राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व शिक्षामंत्री के निर्दशन में लायी है. उसी प्रकार मराठी विषय का समावेश परीक्षा में किए जाने के संबंध में अनुरोध भी किया. मराठी माध्यम की प्रथम भाषा मराठी रहने की वजह से लाखों विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम पर उसका असर होगा और परिणाम का प्रतिशत भी कम होगा जिसकी जवाबदारी शिक्षण विभाग लेगा क्या ऐसा प्रश्न उपस्थित किया जा रहा है. सरकार से इस विषय को गंभीरता से लेने की मांग संगठना व्दारा की गई ऐसा संगठना के समन्वयक सुनील शेजुले ने कहा.

Related Articles

Back to top button