-
पं.स. सदस्या प्रतिभा डांगे ने की जांच
चांदुर रेल्वे/प्रतिनिधि दि.२० – बेमौसम हुई बारिश के कारण तहसील की फसलों का काफी नुकसान होने के साथ ही अनेक भागों में गेहूं की क्षति हुई है. मालखेड, आमला विश्वेश्वर, जलका जगताप इन भागों में गेहूं के साथ चने की फसल का नुकसान हुआ है. पंचायत समिति सदस्या प्रतिभा डांगे ने आमला परिसर की जांच कर नुकसान का अंदाज लगाया.
18 मार्च को जिले के कुछ भागों में मूसलाधार बारिश हुई. तहसील में ही शाम 7 से 7.30 बजे तक मेघ बरसे. इसके साथ ही छोटे आकार के ओले भी गिरे. इस कारण हाथ में आया गेहूं और चना इन फसलों का काफी नुकसान हुआ है. आमला, मालखेड, बासलापुर, जलका जगताप सहित अनेक भागों में गेहूं का नुकसान हुआ है. प.स. सदस्या प्रतिभा डांगे ने उनके क्षेत्र के भागों में जाकर फसलों की जांच की.
-
तहसील में अंशतः नुकसान
18 मार्च को हुई बेमौसम बारिश के कारण तहसील में अंशतः स्वरुप का नुकसान होने के साथ ही तहसील में काफी नुकसान न होने की जानकारी तहसीलदार राजेन्द्र इंगले ने दी. 33 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान होने पर शासन से मदद मांगी जाने की बात उन्होंने कही.