अमरावतीमहाराष्ट्र

ज्यादा मुनाफा कमाने की लालच में गवाएं 25 लाख रूपए

अमरावती/दि.4-शेयर्स मार्केट में निवेश कर ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में एक व्यक्ति ने 25 लाख 47 हजार रूपए गंवा दिए. यह आनलाइन धोखाधडी का मामला 25 से 19 अक्तूबर के बीच का बताया गया. इस मामले में राजहील नगर के एक 46 वर्षीय एक शख्स की शिकायत पर सायबर ब्रांच ने 30 अक्तूबर को एक वॉट्सअ‍ॅप यूजर व टेलीग्राम एकाउंट धारक के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एमआयडीसी स्थित राजहीलनगर निवासी ब्रोकरशीप करनेवाले व्यक्ति को एक अनजान व्यक्ति ने शेयर मार्केट ट्रेनिंग अ‍ॅप में रूपए निवेश करने के लिए कहा और ज्यादा मुनाफे का लालच दिया और एक उसके द्बारा बनाये गये एप पर डाउनलोड करने के लिए कहा. उस बनावटी अ‍ॅप पर उस व्यक्ति ने ट्रेडिंग की. जब उसके ध्यान में आया कि अ‍ॅप बनावटी है. तब तक उसने उस अ‍ॅप पर 25 लाख 46 हजार 820 रूपए का निवेश कर दिया था. उस व्यक्ति की शिकायत पर सायबर क्राइम ब्रांच ने अज्ञात यूजर के खिलाफ अपराध दर्ज किया.

Back to top button