अमरावतीमुख्य समाचार

खोए बच्चे को दो घंटे में परिवार से मिलाया

अमरावती/दि.6- सातुर्णा परिसर में आज सुबह 7 बजे एक लगभग 6 वर्ष का बालक घुमते और तुतलाते दिखाई दिया. वह अपने माता-पिता से बिछड़ गया था. राजापेठ पुलिस की तत्परता से दो घंटे के अंदर बच्चे को उसके परिवार से मिलाया गया. यह भी खुलासा हुआ कि हायपर एक्टीविटी का यह बच्चा पुणे से अमरावती मामा के घर आया था.
राजापेठ थाने के नीलेश वानखडे और मंगेश शिंदे को सातुर्णा परिसर के लोगों ने जामुनी टी शर्ट पहने बच्चे के भटकने की जानकारी दी. तुरंत वानखडे और शिंदे उसे थाने ले आए. पूछताछ की कोशिश करने पर तोतली भाषा में उसने अपना नाम सिद्धेश और माता-पिता का नाम शैलेश और सुप्रिया बतलाया. सरनेम फुलारी बताया. पुलिस ने खोजबीन कर सातुर्णा परिसर के ही व्यंकटेश लॉन के सामने उसके मामा के घर का पता लगा लिया और सकुशल बच्चे को परिवार के हवाले किया. जिस पर परिजनों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया. बताया गया कि सिद्धेश हायपर एक्टीव है. उसके मामा मैदान में खेलने के लिए साथ ले गए थे. सिद्धेश कब उन्हें चकमा देकर भाग निकला, उन्हें पता न चल पाया था. घर के लोग सिद्धेश को यहां-वहां खोज रहे थे.

Related Articles

Back to top button