अमरावतीमहाराष्ट्र

कृती समिती का लोटांगन आंदोलन

इर्विन चौक पर काले कानून का चालकों ने किया निषेध

अमरावती/दि.12– अमरावती जिला वाहन चालक कृती समिती की ओर से हीट एंड रन कानून के खिलाफ विगत कई दिनों से इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबा साहेब पुतले के समीप कई दिनों से आंदोलन शुरु है. आज आंदोलन के दौरान कृती समिती के सदस्यों ने काले कानून के विरोध में लोटांगन आंदोलन कर अपना निषेध जताया.

अमरावती जिला वाहन चालक कृती समिती की ओर से केंद्र सरकार व्दारा ड्राईवरों के लिए लागू हिट एंड रन कानून का विरोध पुरे देश भर में किया जा रहा है. जिसके चलते सभी वाहन चालकों की ओर से विभिन्न स्थानों पर आंदोलन कर अपना निषेध जता, काले कानून को वापस लेने की मांग की जा रही है. आज इर्विन चौक परिसर में जारी आंदोलन के दौरान अमरावती जिला वाहन चालक कृती समिती व सभी संगठनों की ओर से लोंटगन आंदोलन कर सरकार व्दारा लागू हिट एंड रन कानून का विरोध किया गया. लोटांगन आंदोलन में राजेश वानखडे, प्रवीण मोफलकर, अनील ढांडारे, अंकूश आढवले, हर्षल भोगे, दिगांबर खोब्रागडे, नंदकिशोर मोहोड, गजनान देवकर, प्रशांत चव्हाण, निलेश बागडे, संजू गोसावी, दिपक पाटील, राहुल जाधव, शुभम चिकटे, आकाश बोरकर, अमोल फुलवाडे आदि शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button